पटना/रांची : उत्तर भारत के अन्य हिस्सों की तरह पूर्वी भारत में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है आैर सुबह एवं रात की में तापमान में गिरावट के साथ कनकनी महसूस की जा रही है. हालांकि धूप निकल रही है और दृश्यता का स्तर अपेक्षाकृत ठीक है. पर, दिल्ली में ठंड, कुहासे व धुंध के कारण दृश्यता काफी प्रभावित हुई है और इस कारण वहां से पूर्वी भारत आने वाले ट्रेन विलंब से आ रही है या रद्द भी हो जा रही हैं. न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, आज दिल्ली में खराब मौसम के कारण 20 ट्रेनें लेट से पहुंच रही हैं, वहीं 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दो विजेबिलिटी की समस्या के कारण दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे के आसपास दिल्ली का तापमान 11 डिग्री है और उसके अधिकतम 22 डिग्री रहने की आज संभावना है. वहां आज दिन के ज्यादातर हिस्से में धुंध छाये रहने की संभावना है. वहीं, कल दिल्ली में अच्छी धूप निकलने की संभावना है.
यह खबर भी पढ़ें :
बिहार : ट्रेनों की रफ्तार पर कुहासे का ब्रेक, कल दोपहर बाद कोहरे से मिलेगी राहत, बढ़ेगी सर्दी
झारखंड की राजधानी रांची में सुबह साढ़े सात बजे 14 डिग्री तापमान है और आज दिन के एक बजे इसके सबस ऊंचे स्तर पर 32 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है. रांची में आज धूप निकली है और दिन भर आज धूप रहने की संभावना है.
पटना में सुबह पौने आठ बजे तापमान 16 डिग्री के आसपास है और इसके अधिकतम 24 डिग्री तक जाने की संभावना है. पटना में आज दिन भर आंशिक रूप से धुंध छाये रहने की संभावना है.
वहीं, बनारस में पौने आठ बजे 13 डिग्री के आसपास तापमान है और उसके 23 डिग्री तक जाने की संभावना है. वहां भी धुंध छाये रहने की संभावना है. कोलकाता में सुबह पौने आठ बजे तापमान 16 डिग्री है और इसके 24 डिग्री तक जाने की संभावना है. कोलकाता में अच्छी धूप आज रहेगी.
(स्त्रोत – याहू वेदर इंडिया)