Advertisement
बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा 229 फ्लैट बेचने की हो रही तैयारी, अगले वर्ष रि-लांच की योजना
आवास बोर्ड : बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा बहादुरपुर प्रोजेक्ट के पुराने फ्लैटों को बेचने की हो रही है तैयारी अनिकेत त्रिवेदी पटना : बिहार राज्य आवास बोर्ड शहर के कंकड़बाग अंचल में अपने बहादुरपुर प्रोजेक्ट के पुराने फ्लैटों को बेचने की तैयारी कर रहा है. इसमें पहले से बने कुल 229 फ्लैटों को बेचा […]
आवास बोर्ड : बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा बहादुरपुर प्रोजेक्ट के पुराने फ्लैटों को बेचने की हो रही है तैयारी
अनिकेत त्रिवेदी
पटना : बिहार राज्य आवास बोर्ड शहर के कंकड़बाग अंचल में अपने बहादुरपुर प्रोजेक्ट के पुराने फ्लैटों को बेचने की तैयारी कर रहा है. इसमें पहले से बने कुल 229 फ्लैटों को बेचा जाना है. इसके लिए बोर्ड ने लॉ विभाग को बायलॉज फाइल करने के लिए फाइल भेजी है.फाइल आने के बाद दो से तीन माह के भीतर आरक्षण के आधार पर लॉटरी सिस्टम से फ्लैटों की बिक्री होगी.
इसके अलावा बहादुरपुर के ही 23 व्यावसायिक भू-खंडों को ई-ऑक्सन के माध्यम से दिया जायेगा. आवास बोर्ड ने ई-ऑक्सन कराने के लिए बेल्ट्रॉन को फाइल भेज दी है. इसके अलावा बोर्ड बहादुरपुर के प्रोजेक्ट को रि-लांच करने की तैयारी में है. अगले वर्ष बहादुरपुर के दस एकड़ जमीन पर आवासीय फ्लैटों को बनाने की शुरुआत होनी है. पूरे प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड पर बनाने की योजना है.
पूरे निर्माण को तीन वर्ष में पूरा किया जाना है. आवास बोर्ड ने पूरे प्रोजेक्ट का नये सिरे से एक फिर निर्माण का डीपीआर तैयार कर
लिया है. आरा और भागलपुर केप्रोजेक्ट के निर्माण की शुरुआतहोने के बाद इस प्रोजेक्ट को चालू किया जायेगा. इस बार व्यावसायिक निर्माणों को तीस वर्ष के लीज के बदले स्थायी तौर पर देने की कोशिश रहेगी, ताकि लोगों को रुझान आवास बोर्ड के प्रोजेक्ट की तरफ बढ़े.
फ्री होल्ड व एफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी का मिलेगा लाभ
आवासीय फ्लैटों की बिक्री फ्री होल्ड के आधार पर की जायेगी. बहादुरपुर का प्रोजेक्ट एक हजार करोड़ का है. इसमें 1296 फ्लैट बनाया जाना है. आवासीय व व्यावसायिक दोनों तरह के निर्माण किये जायेंगे. आवास बोर्ड अपने प्रोजेक्ट में एफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी लागू करेगी. इसके तहत सब्सिडी व सस्ते घर दिलाने की योजना का लाभ मिलेगा. खरीद-बिक्री में सरकार की आरक्षण पॉलिसी लागू रहेगी.
आरा का प्रोजेक्ट भी अधर में
बिहार राज्य आवास बोर्ड आरा में अपना आवासीय प्रोजेक्ट राशि के अभाव में शुरू नहीं कर पा रहा है. बीते छह माह में इस प्रोजेक्ट पर अपने फ्लैटों को लेकर किसी ने भी बुकिंग नहीं करायी है. शहर से दूर व बाजार से मुकाबले अधिक कीमत होने के कारण लोग इस प्रोजेक्ट में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. भले ही इस प्रोजेक्ट के लिए जगह चिह्नित कर दिया गया है, लेकिन राशि की कमी से बोर्ड इस पर काम शुरू नहीं कर पा रहा है.
बहादुरपुर प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. पुराने फ्लैटों को बेचा जा रहा है. इसके बाद प्रोजेक्ट को रि-लांच किया जायेगा. – अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एमडी बिहार राज्य आवास बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement