24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बनेगी नयी कृषि वानिकी नीति : मोदी

पटना : प्रदेश में नयी कृषि वानिकी नीति 2018 बनेगी. इसके तहत कृषि और वन विभाग मिलकर काम करेंगे. इसका मकसद किसानों की आमदनी बढ़ाना और लकड़ी से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देना है. चालू वित्त वर्ष के अंत तक वैशाली के बाजार समिति में लकड़ी का बाजार (ई-टिम्बर मार्ट) खोला जायेगा. यहां किसान स्वयं […]

पटना : प्रदेश में नयी कृषि वानिकी नीति 2018 बनेगी. इसके तहत कृषि और वन विभाग मिलकर काम करेंगे. इसका मकसद किसानों की आमदनी बढ़ाना और लकड़ी से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देना है.
चालू वित्त वर्ष के अंत तक वैशाली के बाजार समिति में लकड़ी का बाजार (ई-टिम्बर मार्ट) खोला जायेगा. यहां किसान स्वयं पहुंचकर और ई–एप्लिकेशन से अपने तैयार पेड़ों की बिक्री कर सकेंगे. उक्त बातें उपमुख्यमंत्री सह पर्यावरण एवं वन मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं. वे मंगलवार को जल प्रतिबल क्षेत्रों में कृषि वानिकी विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्धाटन के बाद बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में उत्तर बिहार में डेढ़ करोड़ पॉप्लर और पूरे बिहार में तीन करोड़ 80 लाख अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण किया जायेगा. प्रधानमंत्री का भी 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य है. बिहार में 2011 में मात्र 9.79 प्रतिशत हरित क्षेत्र था जो 2017 तक बढ़कर 15 प्रतिशत हो गया है. इसे बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने का लक्ष्य है.
हरियाली मिशन के तहत 2012-17 के बीच 24 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य के विरुद्ध 18.47 करोड़ पौधारोपण किया गया. मोदी ने कहा कि सरकार ने पहले ही 15 प्रजातियों के पेड़ों के परिवहन को परमिट से मुक्त कर दिया था. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केवल धान-गेहूं के फसल चक्र से किसानों काे फायदा नहीं होगा. किसानों को समेकित खेती भी करनी चाहिए. अगले दो साल में बिजली के अलग फीडर से बिहार के किसान खेती करेंगे. साथ ही डीजल मुक्त खेती से भी उनकी आमदनी बढ़ेगी. अगले बीस दिन में बिहार के सभी गांवों, अगले साल मई तक सभी टोलों में बिजली पहुंच जायेगी.
चार राज्यों में सिमट गयी कांग्रेस, आगे भी हारेगी
हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर सुशील मोदी ने कहा कि यह हार्दिक पटेल, अल्पेश व जिग्नेश पर रूपाणी, अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. भाजपा अब देश के 19 राज्य तो कांग्रेस चार में सिमट गयी है. आने वाले चुनावों में भी कांग्रेस हारेगी.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा नयी बालू नीति का विरोध करने के बारे में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बालू माफिया ही लालू प्रसाद के फाइनेंसर थे. उनके हाथों से बालू कारोबार छिन जाने की तकलीफ लालू प्रसाद को है. इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं. लोकतंत्र में उन्हें इसका अधिकार है. 22 से 25 दिसंबर तक गुरु गोबिंद सिंह के शुकराना समारोह में पूरी दुनिया से करीब चार लाख लोग आ रहे हैं. ऐसे अवसर पर राजद को अपने विरोध के बारे में सोचना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें