Advertisement
एसआईटी टीम ने कार्यपालक अभियंता के हस्ताक्षर का पुरानी फाइलों से लिया सैंपल
40 फाइलों को किया जब्त पटना : शौचालय घोटाले में जांच के बाद प्रतिदिन एक नयी बात सामने आ रही है. एसआईटी सोमवार को पीएचईडी कार्यालय पहुंची और कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर का सैंपल पूराने फाइलों से लिया. इस दौरान जांच के लिए 40 फाइलों को एसआईटी जब्त कर अपने साथ भी […]
40 फाइलों को किया जब्त
पटना : शौचालय घोटाले में जांच के बाद प्रतिदिन एक नयी बात सामने आ रही है. एसआईटी सोमवार को पीएचईडी कार्यालय पहुंची और कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर का सैंपल पूराने फाइलों से लिया. इस दौरान जांच के लिए 40 फाइलों को एसआईटी जब्त कर अपने साथ भी ले गयी. उन फाइलों का एसआइटी अध्ययन करेगी, क्योंकि वह भी शौचालय घोटाला से जुड़ा हो सकता है.
इसके साथ ही पुलिस ने एकाउंट की जांच की तो यह जानकारी पहले ही मिल चुकी थी कि विनय कुमार सिन्हा व बिटेश्वर प्रसाद ने फर्जी खातों में भी पैसों को ट्रांसर्फर किया और उसमें से पैसों को निकाल लिया और मोटी रकम को कंकड़बाग के एक निजी बैंक में जमा कर दिया. इस मामले में वहां के सहायक प्रबंधक को भी पुलिस खोज रही है. पुलिस ने उन तमाम लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन्हें एकाउंट के माध्यम से पैसे स्थानांतरित किये गये.
एसआईटी अब इस केस में चार्जशीट करने के मूड में है. इसके लिए तैयारी शुरू भी कर दी गयी है. चार्जशीट के लिए आवश्यक साक्ष्य काफी संख्या में जुटा लिये गये हैं. इसके अलावा नियम के विरुद्ध स्थानांतरित किये गये राशि का पूरा ब्योरा पुलिस के पास है. यह वैसे साक्ष्य हैं जो सभी के सभी कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिन्हा, राेकड़पाल बिटेश्वर प्रसाद समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ हैं.
पीएचईडी के क्लर्क पर भी केस चलाने की मिली अनुमति : जेल में बंद पीएचईडी के क्लर्क राजेश कुमार के खिलाफ भी केस चलाने की अनुमति विभाग ने दे दी है. राजेश ने भी इस घोटाले को अंजाम देने में उसकी संलिप्तता सामने आने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement