Advertisement
बिहार : भविष्यवाणी में फेल हो गये चुनावी डॉक्टर लालू प्रसाद
पटना : अपने को चुनाव का डॉक्टर घोषित करनेवाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की गुजरात चुनाव की भविष्यवाणी फेल हो गयी. अपने को चुनावी डाॅक्टर, बीजेपी को कंपाउंडर के साथ अमित शाह को ड्रेसर कहनेवाले लालू प्रसाद दो राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद पूरी तरह से खामोश हैं. सोमवार को पत्रकारों के साथ […]
पटना : अपने को चुनाव का डॉक्टर घोषित करनेवाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की गुजरात चुनाव की भविष्यवाणी फेल हो गयी. अपने को चुनावी डाॅक्टर, बीजेपी को कंपाउंडर के साथ अमित शाह को ड्रेसर कहनेवाले लालू प्रसाद दो राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद पूरी तरह से खामोश हैं.
सोमवार को पत्रकारों के साथ उनकी संवादहीनता तो बनी ही रही, साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनका कोई कमेंट नहीं आया. चुनाव के पहले लालू प्रसाद सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी पर लगातार हमला जारी रखे हुए थे. वह ट्वीट कर पूछते थे कि कहां है रे विकसवा, कोई ढूंढ कर लाओ रे.
कमल का फूल ऑल्वेज बनाविंग अप्रैल फूल, रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल, भैयों-बैनों, 22 साल के कुशासन बाद भी रोजगार नौकरी भूलों, अब विदेशी सी-प्लेन और पायलट का सर्कस देखों, वोट दो. गुजरात वालों याद रखना, कमल का फूल पूरे पांच साल अप्रैल फूल बनाता है. गुजरात में तो विगत 22 वर्ष से बना रहा है. सतर्क रहो, सावधान रहो, खुश रहो. दो राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद इस तरह का कमेंट करनेवाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मंथन में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement