Advertisement
लगातार खांसी हो तो तुरंत पहुंचें डाॅट सेंटर, टीबी की जानकारी ही बचाव
महीने तक आती है खांसी और पी रहे दवा तो रहें अलर्ट पटना : पोलियो की तरह अब टीबी बीमारी के प्रति भी लोग जागरूक होने लगे हैं. लेकिन, ग्रामीण एरिया में अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिनको टीबी के बारे में जानकारी नहीं हैं. नतीजा वह बीमारी की गंभीर चपेट में आ जाते […]
महीने तक आती है खांसी और पी रहे दवा तो रहें अलर्ट
पटना : पोलियो की तरह अब टीबी बीमारी के प्रति भी लोग जागरूक होने लगे हैं. लेकिन, ग्रामीण एरिया में अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिनको टीबी के बारे में जानकारी नहीं हैं. नतीजा वह बीमारी की गंभीर चपेट में आ जाते हैं और अंत में उनकी मौत हो जाती है. यह कहना है रीच के पंकज सिंह बघेल का. बिहार यक्ष्मा इकाई व रीच की ओर से आयोजित तीन दिवसीय टीबी सरवाइबर टू टीबी चैंपियन कैपिसिटी बिल्डिंग पर आयोजित कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया. समापन के मुख्य अतिथि फुलवारीशरीफ के विधायक श्याम रजक व सीतामढ़ी के विधायक अमित कुमार सिंह थे.
सभा को संबोधित करते हुए श्याम रजक ने कहा कि लगातार खांसी आने के बाद भी लोग सिर्फ खांसी की दवा पी लेते हैं और अंत में जांच के बाद टीबी निकलता है. ऐसे में मरीजों को टीबी जांच सेंटर पहुंचना चाहिए, ताकि होनेवाले गंभीर बीमारी का पहले ही पता लग जाये. टीबी जांच सेंटर सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज सहित कई अस्पतालों में बनाये गये हैं.
दिल्ली से आयी त्रीशा महाजन ने कहा कि आपसी सहयोग और प्रेम से ही इस बीमारी से निजात पा सकते हैं. त्रिशा ने कहा कि टीबी मरीजों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए, जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव है. कार्यशाला में 15 लोगों को टीबी चैंपियन के रूप में तैयार किया गया. ये लोग पूरे बिहार में टीबी जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement