Advertisement
भाजपा ने शुरू की मिशन 2019 की तैयारी
पटना : भाजपा ने प्रशिक्षण के बहाने अपने नेताओं को मिशन 2019 की तैयारी में जुट जाने को कह दिया. जिस तरह किसी यज्ञ के पहले ध्वजरोपण होता है, उसी तरह रोहतास में पार्टी ने 2019 के महायज्ञ के लिए अपना ध्वजरोपण कर दिया. चार दिनों तक राज्य भर के पार्टी नेताओं को पार्टी की […]
पटना : भाजपा ने प्रशिक्षण के बहाने अपने नेताओं को मिशन 2019 की तैयारी में जुट जाने को कह दिया. जिस तरह किसी यज्ञ के पहले ध्वजरोपण होता है, उसी तरह रोहतास में पार्टी ने 2019 के महायज्ञ के लिए अपना ध्वजरोपण कर दिया.
चार दिनों तक राज्य भर के पार्टी नेताओं को पार्टी की नीतियों, सिद्धांत काम करने का तरीका आदि के साथ-साथ मौजूदा राजनीतिक स्थिति, विदेश नीति के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण शिविर में राज्य में जिला व विधानसभा स्तर तक के नेतृत्व वर्ग को दल ने नीति व सिद्धांत के बारे में जानकारी दी.
वहीं, अघोषित रूप से इसमें लोकसभा चुनाव के लिए टिप्स दिये गये और इन्हें पार्टी लाइन के बारे में बताया गया. भाजपा 2019 की तैयारी में जुट गयी है. पार्टी के सामने एक बड़ी चुनौती दोबारा सहयोगी बने जदयू को लेकर है. उसे भी सम्मानजक सीटें देनी हैं. 22 सीटें खुद भाजपा के पास हैं. बांकी नौ सीट लोजपा व रालोसपा के पास हैं. बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण शिविर में नेताओं को बताया गया कि कैसे खुद को हर मामले में अपडेट रखना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement