Advertisement
जैविक प्रमाणन के लिए निबंधन शुरू : डॉ प्रेम
पटना : बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन एजेंसी (बसोका) में जैविक प्रमाणन के लिए निबंधन का कार्य प्रारम्भ हो गया है. एक नवंबर को सिक्किम स्टेट आॅर्गेनिक सर्टिफिकेशन एजेंसी के साथ बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन एजेंसी के बीच इसके लिए एकरारनामा हो जाने के बाद निबंधन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. […]
पटना : बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन एजेंसी (बसोका) में जैविक प्रमाणन के लिए निबंधन का कार्य प्रारम्भ हो गया है. एक नवंबर को सिक्किम स्टेट आॅर्गेनिक सर्टिफिकेशन एजेंसी के साथ बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन एजेंसी के बीच इसके लिए एकरारनामा हो जाने के बाद निबंधन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के किसानों द्वारा जैविक प्रमाणन के लिए निबंधन के लिए आवेदन दिये जा रहे हैं. जैविक प्रमाणन कार्य के लिए किसानों के ग्रुप का गठन करना होता है.
ग्रुप में आंतरिक नियंत्रण प्रणाली विकसित करना है. ग्रुप के किसानों को प्रशिक्षण मिलेगा. इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा चिह्नित जैविक कॉरीडोर में दो हजार एकड़ में प्रमाणीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जैविक उत्पादों का प्रमाणपत्र प्राप्त हो जाने पर उसकी विश्वसनीयता प्रमाणित रहेगी व किसानों को उसके उत्पादन का अधिक मूल्य मिल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement