पटना : पत्रकार नगर के योगीपुर का लापता रंजीत रविवार की शाम घर लौट आया. परिजनों ने उससे लापता होने की बात पूछी, लेकिन वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था. शादी के दस दिन बाद ही वह शुक्रवार (25 अप्रैल) को लापता हो गया. परिजनों ने इसकी सूचना थाने को दी, लेकिन पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की.
नाराज नवविवाहिता रानी ने परिजनों के साथ मिल कर रविवार को थाना परिसर में हंगामा किया और रोड जाम कर आगजनी की. पुलिस ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया.
रानी ने बताया कि शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे रंजीत किराना की दुकान में बैठा था. उसी वक्त तीन लोगों ने रंजीत को बुलाया. रंजीत परिजनों से कुछ देर में आने की बात कह घर से निकला, लेकिन देर रात तक नहीं आया. रात 11 बजे से परिजनों ने संभावित जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. शनिवार को रानी कुमारी ने ससुराल व अन्य संबंधियों से रंजीत के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. रंजीत का मोबाइल भी स्विच ऑफ था. परिजनों ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. रविवार की सुबह वह रंजीत के गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गयी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया. परिजन ने थाने में हंगामा शुरू कर दिया. नी कुमारी ने एसएसपी मनु महाराज से मोबाइल पर शिकायत की.