27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम में एक घंटा फंसीं ट्रेनें

पटना: दानापुर में रेल सह सड़क पुल निर्माण के चलते पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग शनिवार की शाम 6.50 बजे जाम की चपेट में आ गयी. क्रॉसिंग पर वाहनों के लगातार आने जाने से क्रॉसिंग का गेट बंद नहीं हो सका. हालत यह रही कि एक घंटे तक इस रूट का ट्रेन परिचालन ठप करना पड़ा. ट्रेन […]

पटना: दानापुर में रेल सह सड़क पुल निर्माण के चलते पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग शनिवार की शाम 6.50 बजे जाम की चपेट में आ गयी. क्रॉसिंग पर वाहनों के लगातार आने जाने से क्रॉसिंग का गेट बंद नहीं हो सका.

हालत यह रही कि एक घंटे तक इस रूट का ट्रेन परिचालन ठप करना पड़ा. ट्रेन के खड़ी हो जाने से नाराज इस्लामपुर-बक्सर पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों ने क्रॉसिंग पर हंगामा किया. क्रॉसिंग पर मौजूद आरपीएफ ने हंगामा कर रहे यात्रियों को भगाया. सात बजे के बाद गेट बंद हुआ और ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. इस्लामपुर-बक्सर पैसेंजर ट्रेन शाम को दानापुर स्टेशन पर पहुंची थी.

ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग को बंद किये जाने का इंतजार किया जा रहा था. लेकिन क्रॉसिंग पर वाहनों की भीड़ आ जाने से गेट बंद नहीं हो पा रहा था. उधर करीब 45 मिनट तक इस्लामपुर-बक्सर ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया गया तो यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों ने नारे लगाये तथा रेल प्रशासन को जम कर कोसा. इस बीच मौके पर पहुंची आरपीएफ ने यात्रियों को डंडा पटक कर भगाया. करीब सात बजे क्रॉसिंग बंद हुआ और ट्रेन का परिचालन शुरू हो सका. भीड़ और ट्रैफिक जाम की वजह रेल सह सड़क पुल का निर्माण बताया जा रहा है. इस दौरान दानापुर रूट की अप व डाउन ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें