21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी कंपनी लेगी होल्डिंग टैक्स

शुरुआत. आज से होगा काम, 90 फीसदी टैक्स वसूलने का लक्ष्य पटना : नगर निगम अब शहर के हाउस होल्डिंग टैक्स की वसूली प्राइवेट कंपनी के माध्यम से करेगी. गुरुवार से प्राइवेट कंपनी को इसका अधिकार दिया गया जा रहा है. मौर्या होटल में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. नगर निगम स्पैरोटेक कंपनी […]

शुरुआत. आज से होगा काम, 90 फीसदी टैक्स वसूलने का लक्ष्य
पटना : नगर निगम अब शहर के हाउस होल्डिंग टैक्स की वसूली प्राइवेट कंपनी के माध्यम से करेगी. गुरुवार से प्राइवेट कंपनी को इसका अधिकार दिया गया जा रहा है. मौर्या होटल में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. नगर निगम स्पैरोटेक कंपनी के साथ एग्रीमेंट कर चुका है.
दिसंबर से लेकर मार्च तक कंपनी वित्तीय वर्ष 2017-18 की वसूली पूरा करेगी. कंपनी को 28 करोड़ रुपये का लक्ष्य पूरा करना होगा. अगर वह इसका 90 फीसदी भी वसूली कर पाती है, तो इसको सात फीसदी शुल्क दिया जायेगा. कंपनी को साढ़े सात करोड़ प्रति माह वसूलना है. आठ नागरिक सुविधा केंद्रों को भी कंपनी के हवाले किया जायेगा. नगर अायुक्त ने बताया कि दिसंबर से मार्च तक चार माह के लिए कंपनी को 25 करोड़ वसूली का लक्ष्य दिया जायेगा.
बीते कई वर्षों से होल्डिंग टैक्स वसूली में पीछे रहा है निगम
गौरतलब है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने सौ करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा था. गौरतलब है कि नगर निगम बीते कई वर्षों से होल्डिंग टैक्स वसूली में पीछे रहा है. लक्ष्य के अनुरूप 60 फीसदी भी राशि वसूली नहीं हो पाती है. बीते वित्तीय वर्ष में निगम ने 80 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा था. इस दौरान मात्र 44 करोड़ रुपये की वसूली हो पायी.
पीटीआर भी कम लोगों ने किया है फाइल : नगर आयुक्त बताते हैं कि जब तक निगम राशि की कमी को दूर नहीं कर पायेगा, तब तक निगम स्तर पर जनउपयोगी योजनाओं पर काम नहीं कर पायेगा. नगर विकास व विभाग स्तर पर राशि आने में अधिकांश बार राशि पहले से निर्धारित की जाती है. अत: योजना मद में ही पैसा खर्च हो सकता है. क्षेत्र में चार लाख से अधिक हाउस होल्डिंग हैं, लेकिन एक लाख 90 हजार हाउस होल्डिंग ने प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) फाइल किया है.
सौ करोड़ का लक्ष्य नहीं होगा पूरा : इस बार नगर निगम ने 100 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा है, लेकिन सात माह बीतने के बाद भी मात्र 25 करोड़ रुपये की वसूली हो पायी है. निगम अब बकायेदारों की बिजली पानी बंद करने व संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगा.
पटना : बुधवार को बिहार मेयर व उपमेयर एसोसिएशन का चुनाव किया गया. इसमें विभिन्न नगर निगम के नौ मेयर व नौ उपमेयर मौजूद थे. एसोसिएशन का चुनाव मौर्या लोक स्थित नगर निगम के मुख्यालय के मेयर चेंबर में किया गया. इस चुनाव में पटना के मेयर सीता साहू को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया. इसके साथ ही बेगूसराय के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह मुख्य संरक्षक बने. वहीं गया उपमेयर अखौरी ओमकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को क्वाडिनेटर चयनित किया गया.स्वच्छता अभियान का असर ब्लॉक के सरकारी कार्यालयों में भी दिखेगा
नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर जुर्माना
पटना. राजधानी को जाम से मुक्त करने के लिए मॉल, रेस्टोरेंट, स्कूल एवं अपार्टमेंट के बाहर सड़क किनारे नो-पार्किग जोन में खड़ी गाड़ियों पर नियमित रूप से जुर्माना लगाया जायेगा.
डीएम, पटना की ओर से यातायात एसपी को निर्देश दिया गया है. ऐसी जगहों पर यातायात पुलिस की तैनाती की जायेगी. जो हर उस गाड़ी पर जुर्माना लगायेंगे जो सड़क पर लगा कर जायेंगे. गाड़ियों पर जुर्माना लगाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें