Advertisement
बिहार : दो घंटे से पहले नहीं मिल सकेगा एयरपोर्ट पर प्रवेश…जानें क्यों
पटना एयरपोर्ट. गुरुवार से लागू होगी नयी व्यवस्था, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने की घोषणा पटना : एयरपोर्ट पर विमान यात्री दो घंटा से अधिक पहले भी आ सकते हैं, लेकिन गुरुवार से उन्हें टर्मिनल भवन के भीतर दो घंटा से पहले प्रवेश नहीं मिलेगा. दो घंटा से पहले आने वाले यात्रियों के लिए टर्मिनल भवन के […]
पटना एयरपोर्ट. गुरुवार से लागू होगी नयी व्यवस्था, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने की घोषणा
पटना : एयरपोर्ट पर विमान यात्री दो घंटा से अधिक पहले भी आ सकते हैं, लेकिन गुरुवार से उन्हें टर्मिनल भवन के भीतर दो घंटा से पहले प्रवेश नहीं मिलेगा. दो घंटा से पहले आने वाले यात्रियों के लिए टर्मिनल भवन के बाहर ही एक इनक्लोजर बनाया गया है, जहां यात्री बैठेंगे.
पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और सेवा प्रदाता एयरलाइन कंपनियों के स्टेशन मैनेजर के साथ एयरपोर्ट निदेशक आरएस लाहौरिया की बैठक हुई. बैठक में विमान कंपनियों को कहा गया है कि वे 45 मिनट पहले चेक इन काउंटर बंद कर दें ताकि सुरक्षा जांच के बाहर यात्रियों के कतार और प्रतीक्षा समय को कम किया जा सके.
तय वजन का ही ले जा सकेंगे हैंड बैग बैठक में यात्रियों को
केबिन बैग का वजन नियमानुसार ही रखने को कहा गया है ताकि सुरक्षा जांच में कम समय लगे. बैठक में पिक ड्रॉप एरिया का इस्तेमाल पिक और ड्रॉपिंग के लिए ही करने का निर्देश जारी किया गया है और वहां गाड़़ियों कोदेर तक खड़ी करने से सख्त मनाही की गई है. ऐसा करने वाले वाहन चालकों को फाइन किया जायेगा.
फरवरी 2018 तक बनेगा नया बोर्डिंग गेट
पीक आवर में सुरक्षा जांच के लिए चेक इन एरिया में कुछ अतिरिक्त बूथ भी बनाये गये हैं. सेक्यूरिटी होल्ड एरिया के ऊपरी मंजिल को बढ़ाने और वहां एक हॉलनुमा कमरे के निर्माण के लिए भी कार्य आवंटित किया जा चुका है जो मार्च 2018 तक पूरा हो जायेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए फरवरी 2018 तक चेक इन एरिया में एक नया बोर्डिंग गेट भी बनाया जायेगा.
इनक्लोजर की क्षमता
यात्रियों की क्षमता हाेगी सर्दियों के लिए बने यात्री इनक्लोजर में. पटना एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन के प्रवेश द्वार के पास बने इनक्लोजर में बिजली, पंखा समेत सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.
2250 यात्री एक साथ रह सकेंगे
पिछले कुछ वर्षों में यात्रियों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि के कारण पिछले वित्तीय वर्ष (2016-17) में इसे 21 लाख यात्रियों का बोझ उठाना पड़ा है जो चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक 30 लाख को पार कर जायेगा . इतनी तेजी से बड़ रहे हवाई यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट ऑथिरिटी पटना एयरपोर्ट पर 800 करोड़ की लागत से नया टर्मिनल भवन बना रही है, जिसकी क्षमता 45 लाख यात्री सालाना होगी. इसमें पीक आवर में 2250 यात्री एक साथ रह सकेंगे.
बिहटा की क्षमता होगी 50 लाख
बढ़ रहे हवाई यात्रियों के जरूरत को देखते हुए बिहटा एयरपोर्ट से भी नागरिक उड्ययन की सेवा शुरू की जा रही है, जो एयरफोर्स के इस्तेमाल के लिए आरक्षित था. वहां भी 800 करोड़ की लागत से नये टर्मिनल भवन का निर्माण होगा, जिसकी क्षमता 50 लाख यात्रियों की सालाना होगी. राज्य सरकार से इस महीने के अंत तक जमीन मिल जायेगी और सितंबर 2018 से निर्माण शुरू हो जायेगा.
– रात 10 से सुबह छह के बीच भी उड़ेंगे हवाई जहाज: पटना एयरपोर्ट के भीड़भाड़ को कम करने के लिए 25 मार्च से 24 घंटे हवाई सेवा शुरू करने का भी एएआई ने निर्णय लिया है. रात 10 से सुबह छह के बीच भी हवाई जहाज उड़ने व उतरने से दिन के समय यात्रियों के भीड़भाड़ में कमी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement