Advertisement
करोड़ों रुपये लेकर उड़ी चिटफंड कंपनी
फर्जीवाड़ा. सड़क जाम कर लोगों का हंगामा, पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया नवंबर में ही दर्ज करायी थी प्राथमिकी, नहीं हुई कोई कार्रवाई पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास स्थित सेंट्रल बैंक स्टाफ को-ऑपरेटिव लिमिटेड नाम से चल रही चिट फंड कंपनी हजारों लोगों का करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गयी. घटना के […]
फर्जीवाड़ा. सड़क जाम कर लोगों का हंगामा, पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया
नवंबर में ही दर्ज करायी थी प्राथमिकी, नहीं हुई कोई कार्रवाई
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास स्थित सेंट्रल बैंक स्टाफ को-ऑपरेटिव लिमिटेड नाम से चल रही चिट फंड कंपनी हजारों लोगों का करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गयी. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में खाताधारियों ने कंपनी कार्यालय के समक्ष आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और जम कर नारेबाजी की.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और समझा-बुझा कर सड़क जाम को हटाने का प्रयास किया. लेकिन वे लोग जब जाम को हटाने काे तैयार नहीं हुए, तो फिर आंशिक बल प्रयोग कर खदेड़ दिया. इस संबंध में जालसाजी के शिकार बने लोगाें ने पत्रकार नगर थाने में 11 नवंबर को कंपनी के मैनेजर श्याम प्रसाद, ईश्वर ठाकुर, शंकर और पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लोगों का कहना था कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. पत्रकार नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज है और छापेमारी की जा रही है.
इस कंपनी के भागने की सात-आठ माह से ही चल रही थी. लेकिन दुर्गा पूजा के पूर्व से ही बंद होने की सुगबुगाहट शुरू हो गयी थी और कंपनी ने अपने तमाम धंधे व एकाउंट से पैसे निकालने के बाद दुर्गा पूजा के दौरान कार्यालय को बंद कर दिया था.
उस दौरान कई लोगों के विभिन्न आवर्ती खाते या फिर फिक्स डिपोजिट खातों की अवधि पूरा हो गयी थी और वे मुनाफा के साथ पैसा लेने के लिए लगातार कार्यालय में जा रहे थे. लेकिन उन्हें एक-दो दिन बाद आने को कह कर टाल दिया जा रहा था. कार्यालय भी बंद हो गया, जबकि एजेंट लगातार लोगों से खाता के मुताबिक पैसे उठाता रहा. जब कार्यालय बंद हो गया, तो लोगों ने उससे पूछा भी की कार्यालय क्यों बंद हो गया है.
उसने यह जानकारी दी कि कुछ पैसों में गड़बड़ी हुई है, जल्दी ही कार्यालय खुल जायेगा. लोग उक्त कंपनी पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर के साकेतपुरी स्थित मुख्यालय में पहुंचे, तो वहां भी कार्यालय बंद पाया. इसके बाद लोगों ने एजेंट के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया. लोगाें का यह भी आरोप था कि मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. मामला दर्ज होने के बाद मुन्ना चक का रहने वाला एक एजेंट भी फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement