Advertisement
बिहार : ट्विटर वार पर नीतीश ने कहा हमने तो बस आईना दिखाया….जानिए क्या है पूरा मामला
लोक संवाद . मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर फिर किया प्रहार पटना : अपने ट्विटर वार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने तो अपने ट्वीट में किसी का नाम भी नहीं लिया और न ही हमने किसी को उकसाने का काम किया है. हम कभी भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं करते. हमने तो […]
लोक संवाद . मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर फिर किया प्रहार
पटना : अपने ट्विटर वार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने तो अपने ट्वीट में किसी का नाम भी नहीं लिया और न ही हमने किसी को उकसाने का काम किया है. हम कभी भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं करते. हमने तो लोगों को आईना दिखाने का काम किया है. मेरा ट्वीट मीठा व्यंग्य है, न कि तीखा. आठ ट्वीट में से अभी पांच ही किये हैं. सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुरक्षा केंद्र ने हटाया और दोष राज्य सरकार को.
पद्मावती के विवाद पर कहा कि फिल्म मेकर और सेंसर बोर्ड से सारी स्थिति बतानी चाहिए. सात अक्तूबर से शुरू हो रही यात्रा पर उन्होंने कहा कि 2009 में मैं जिन गांवों में गया था फिर उसी गांव में जा रहा हूं. वहां देखा जायेगा कि उन गांवों में कितना काम हुआ.
इस यात्रा का समान काम समान वेतन से कोई लेना-देना नहीं है. एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि दहेज विरोधी शादी को गति मिल रही है लोग इसके बारे में सोचने लगे हैं. 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला में दहेज विरोध भी शामिल होगा. अपनी यात्रा के क्रम में लोगों से बाल विवाह और दहेज विरोध के बारे में जनसंवाद करेंगे. इसके दुष्परिणाम के बारे में बतायेंगे. सामाजिक सुधार के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी.
केंद्र को करना चाहिए प्रोन्नति में आरक्षण देने की पहल : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण देने की पहल केंद्र सरकार को करनी चाहिए. बिहार सरकार ने तो पहले ही प्रोन्नति में आरक्षण दिया था. जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण मिलना चाहिए. राष्ट्रीय स्तर पर इस पर डिबेट होना चाहिए. संसद में इस विषय को लाया जाना चाहिए. आरक्षण का आधार वही होना चाहिए जो सरकारी सेवाओं में है. यह आधार संविधान में बनाया गया है.
अगले साल से किताब खरीदने को मिलेगी राशि
सीएम ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत आठवीं तक के बच्चों को अगले साल से किताब देने की जगह उसे खरीदने के लिए राशि दी जायेगी. इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से बात हुई है. केंद्र भी इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है. केंद्र की अनुमति मिलते ही इसे बिहार में लागू कर दिया जायेगा. जिला स्तर पर किताब की छपाई व बिक्री होगी.
ग्रामीण इलाकों में भी स्वच्छता की होगी व्यवस्था
पटना : लोक संवाद कार्यक्रम में सोमवार को खगड़िया के कुणाल कुमार सिंह के सुझाव पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए एक नियमावली बनाने का निर्देश लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण व पंचायती विभाग को दिया. लोक संवाद में पांच लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिये. पटना के सुबोध कुमार ने पर्यटन के विकास को लेकर अपने सुझाव दिये. उन्होंने हेरिटेज और इको टूरिज्म बढ़ाने का आग्रह किया. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पर्यटन स्थलों का विकास कर रही है. मुंगेर के भीमबांध को नये रूप में विकसित किया जा रहा है.
गुरु सर्किट का निर्माण हुआ है. वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में लोग आ रहे हैं, मां मुंडेश्वरी देवी स्थल का विकास हुआ है. पूर्णिया के विजय कुमार आर्य ने मलबरी की खेती को बढ़ावा देने की बात कही. इस दौरान उन्हें बताया गया कि किशनगंज और सुपौल में रीलिंग का काम शुरू हो रहा है. जीविका के माध्यम से मलबरी को बढ़वा दिया जा रहा है.
पटना के देश गौतम ने उद्योग और दोरोधी फर्नांडिस ने फूटपाथ पर रहने वालों को लेकर सुझाव दिये. लोक संवाद कार्यक्रम में पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, भवन निर्माण, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर विकास एवं आवास, पंचायती राज, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, उद्योग, गन्ना उद्योग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी एवं पर्यटन विभाग से संबंधित मामलों पर मुख्यमंत्री को अपना सुझाव दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement