28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के लिए बनेगा इरिगेशन प्लान

पटना. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने शनिवार को बामेति में पटना जिले में चल रही कृषि विभाग की सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में कृषि निदेशक हिमांशु कुमार राय, विशेष सचिव रविन्द्र नाथ राय भी मौजूद थे. मंत्री ने ने कहा कि इस बात का खास ख्याल रखा जाये कि सरकार […]

पटना. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने शनिवार को बामेति में पटना जिले में चल रही कृषि विभाग की सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में कृषि निदेशक हिमांशु कुमार राय, विशेष सचिव रविन्द्र नाथ राय भी मौजूद थे. मंत्री ने ने कहा कि इस बात का खास ख्याल रखा जाये कि सरकार द्वारा चलायी जा रहे योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे किसानों तक पहुंच पा रहा है या नहीं . अधिकारियों को गांव में जाकर स्थिति की समीक्षा करने को कहा गया.
कृषि मंत्री ने पटना जिला में धान फसल की कटनी में प्राप्त उत्पादकता की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी से ली. उन्होंने पदाधिकारियों को जिला के भू–रकवा की वर्तमान स्थिति की समीक्षा तथा पुन: आकलन कर डि्ट्रिरक्ट लैंड प्रोफाइल तैयार करने का निदेश दिया. भू–रकवा की वर्तमान स्थिति की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होने से जिले के लिए विस्तृत सिंचाई योजना बनाने में सहुलियत होगी. इससे किसानों को मॉनसून के वर्षा पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और किसानों को अपने फसलों के लिए जल प्रबंधन में सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए विशेष डिस्ट्रिक इरिगेशन प्लान तैयार करने का निर्देश कृषि समन्वयकों एवं किसान सलाहकारों को दिया गया है.
चंद्रवंशी समाज प्रखंड और पंचायत स्तर पर बनायेगा कमेटी
चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष सह कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि चंद्रवंशी समाज प्रखंड और पंचायत स्तर पर खुद को मजबूत करेगा. अप्रैल 2018 तक सभी लोकसभा और विधानसभा से लेकर चंद्रवंशी समाज अनुमंडल स्तर पर जागृति अभियान चलाएगा. अनुमंडल स्तर पर युवाओं की टीम संगठित होकर अभियान में समाज की बेहतरी की आवाज बुलंद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें