Advertisement
बिहार : पैर के इलाज के लिए मासूम बेटे को 70 हजार में बेच डॉक्टर को किया भुगतान
बेतिया : पैर के इलाज के लिए मासूम बेटे को बेचने का मामला सामने आया है. घटना शहर के मित्रा चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम की है, जहां पैरों के इलाज के लिए भर्ती लौरिया के मिश्र टोले के नन्हू राम व उसकी मां फुलमति देवी ने 70 हजार रुपये में अपने मासूम पोते […]
बेतिया : पैर के इलाज के लिए मासूम बेटे को बेचने का मामला सामने आया है. घटना शहर के मित्रा चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम की है, जहां पैरों के इलाज के लिए भर्ती लौरिया के मिश्र टोले के नन्हू राम व उसकी मां फुलमति देवी ने 70 हजार रुपये में अपने मासूम पोते को बेच डॉक्टर काे भुगतान किया है. नन्हू अब भी डॉक्टर के यहां भर्ती है. फुलमति देवी ने बताया कि अगस्त माह में उनका बेटा नन्हू ट्रेन से गिर गया था. इससे उसके पैर में घाव हो गया था. गंवई दवा चल रही थी. इससे उसका एक पैर सड़ गया. उसने बिस्तर पकड़ लिया. गांव में चंदा कर झोला छाप डॉक्टरों के यहां से दवा हो रही थी.
इधर, तबीयत काफी बिगड़ने पर परिजन नन्हू को बीते 28 अक्तूबर को मित्रा चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में लाये, जहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे भर्ती होने की सलाह दी. मां ने बताया कि पैर में काफी घाव होने के चलते डॉक्टर ने सर्जरी की. उसका 30 हजार रुपये जमा कराने को कहा गया. मां ने लोगों से चंदा की मांग की, लेकिन कहीं से पैसा जुटता नहीं देख परेशान हो गयी. उसने बताया कि इसी दौरान क्लिनिक में ही एक आदमी मिला.
उसने उसके सात माह के मासूम बेटे को बेच पैसा दिलाने की बात कही. बच्चा बेचने पर 70 हजार रुपये की डील हुई. बीते सोमवार को वह आदमी अपने साथ उसके बच्चे को ले गया. नन्हू को 70 हजार रुपये का भुगतान किया गया. इनमें से 30 हजार नन्हू ने क्लिनिक में जमा करा दिये हैं. शेष पैसे से अभी उसका इलाज चल रहा है.
मां ने बताया कि उसके और बेटे के सामने कोई और चारा नहीं था. ऐसे में उन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े को बेच दिया. एक माह पहले ही नन्हू की पत्नी लालसा देवी की मौत बीमारी से हो गयी. वह पत्नी की चिता को आग तक नहीं सका.
सड़ चुका है नन्हू का पैर : ट्रेन से गिरने के बाद नन्हू के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपना समुचित इलाज करवा सके. गंवई दवा करने लगा. बालू, औषधि व अन्य गंवई दवा लगायी. इसका असर रहा कि उसका पैर अंदर-अंदर सड़ गया. जब मामला काफी बढ़ गया, तो उसे इलाज के लिए बेतिया लाया गया, जहां उसका इलाज बीते एक माह से चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement