28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धुंध व कोहरे का असर: उड़ेंगी केवल 27 फ्लाइटें, सात हुईं रद्द, 10 होंगी रि-शेड्यूल, 8 जोड़ी ट्रेनें भी रद्द, जानें प्रमुख शहरों का तापमान

पटना : धुंध व कोहरा बढ़ने की आशंका के मद्देनजर एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने गुरुवार को एक दिसंबर, 2017 से 10 फरवरी, 2018 तक का संशोधित समय सारणी जारी किया है. इसके अनुसार पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाले सात फ्लाइट रद्द होंगे, जिसमें इंडिगो के चार, स्पाइस जेट की दो व गो एयर की एक फ्लाइट […]

पटना : धुंध व कोहरा बढ़ने की आशंका के मद्देनजर एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने गुरुवार को एक दिसंबर, 2017 से 10 फरवरी, 2018 तक का संशोधित समय सारणी जारी किया है. इसके अनुसार पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाले सात फ्लाइट रद्द होंगे, जिसमें इंडिगो के चार, स्पाइस जेट की दो व गो एयर की एक फ्लाइट होगी.
इंडिगो ने अपने फ्लाइट को 15 फरवरी तक के लिए रद्द किया है जबकि अन्य विमान कंपनियां फरवरी में धुंध व कोहरे की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए आगे का निर्णय लेंगी. 10 फ्लाइट के उड़ने और उतरने के समय में बदलाव भी किया गया है, जिसमें आठ स्पाइस जेट के व दो इंडिगो के हैं. जेट एयरवेज, एयर इंडिया और एलांयस एयर के फ्लाइट शेडयूल में इस दौरान किसी तरह का परिवर्तन नहीं हुआ है.
यात्री इनक्लोजर का निर्माण पूरा, जल्द होगी ओपनिंग : पटना एयरपोर्ट पर अस्थायी यात्री इनक्लोजर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. यह वर्तमान टर्मिनल भवन के पूर्वी छोर के पास स्थित है, जहां दवा की दुकान और भोजनालय है. यह 60 फुट लंबा और 40 फुट चौड़ा है.
इनक्लोजर का ऊपरी स्तर टेंटवाले कपड़े से बना है. इसे अल्मुनियम के मिश्र धातु से बने मजबूत फ्रेम पर लगाया गया है. दरवाजे के निर्माण होना अभी बाकी है.
रद्द होनेवाले विमान
इंडिगो
आइजीओ 494 : दिल्ली से पटना आइजीओ 634 : लखनऊ से पटना
आइजीओ 738 : दिल्ली से पटना
आइजीओ 339 : कोलकाता से पटना

स्पाइसजेट
जीएट 876 : मुंबई से पटना
जीएट 877 : पटना से मुंबई
गो एयर
जी 8-218 : पटना से दिल्ली
और आठ जोड़ी ट्रेनें रद्द
पटना. कुहासा को लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पूर्व में पांच जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी रद्द व 11 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के दिन को कम किया है. इसके अलावा आठ जोड़ी और ट्रेनों को रद्द करने के साथ-साथ 11 जोड़ी ट्रेनों की फेरा कम किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि संरक्षा को देखते हुए दिसंबर से लेकर फरवरी के मध्य ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है.
रि-शेड्यूल विमान
स्पाइसजेट : स्पाइस जेट की आठ फ्लाइट रि-शेड्यूल की गयी है. दिल्ली से पटना आनेवाली फ्लाइट संख्या एसजी 741 अब सुबह 10.15 में पटना आयेगी और फ्लाइट संख्या एसजी 742 बन कर 11.10 में पटना से दिल्ली के लिए उड़ेगी. कोलकाता से पटना आने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 876 अब 10.50 में पटना पहुंचेगी और फ्लाइट संख्या एसजी 878 बनकर पटना से कोलकाता 11.30 में जायेगी. चेन्नई से हैदराबाद होते हुए पटना आनेवाली फ्लाइट संख्या एसजी 831 दोपहर 11 बजे पटना पहुंचेगी और फ्लाइट संख्या एसजी 832 बनकर पटना से हैदराबाद होते हुए चेन्नई जाने के लिए शाम 7.55 में उड़ेगी. पटना से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट संख्या एसजी 867 11.40 में उड़ेंगी और बेंगलुरु से पटना के लिए एसजी 868 बन कर शाम 5.25 में पटना पहुंचेगी.
इंडिगो : इंडिगो की फ्लाइट संख्या आइजीओ 897 रि-शेडयूल की गयी है. यह अब दोपहर 12.10 में बेंगलुरु से पटना के लिए उड़ेगी और शाम 5.40 में यहां पहुंचेगी. यहां से फ्लाइट संख्या आइजीओ 902 बनकर दोपहर 12.40 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ेगी और शाम 6.10 बजे वहां पहुंचेगी.

झारखंड और बिहार के प्रमुख शहरों का हाल

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रांची 24डिग्री सेल्सियस 11डिग्री सेल्सियस
पटना 27 डिग्री सेल्सियस 14 डिग्री सेल्सियस
जमशेदपुर 28 डिग्री सेल्सियस 23 डिग्री सेल्सियस
धनबाद 26 डिग्री सेल्सियस 13 डिग्री सेल्सियस
देवघर 26 डिग्री सेल्सियस 13 डिग्री सेल्सियस
मुजफ्फरपुर 27 डिग्री सेल्सियस 13 डिग्री सेल्सियस
भागलपुर 27 डिग्री सेल्सियस 14 डिग्री सेल्सियस
गया 26 डिग्री सेल्सियस 12 डिग्री सेल्सियस
कोलकाता 28 डिग्री सेल्सियस 16 डिग्री सेल्सियस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें