फुलवारीशरीफ: पुलिस के लिए गले की हड्डी बन चुकी पवन अपहरण मामले में पुलिस ने गुरुवार को अपनी कार्रवाई और तेज कर दी. छह महीने पूर्व अपहृत पवन का अब तक कोई सुराग नहीं मिलता देख पुलिस ने गुरुवार को जहानाबाद के टेहटा निवासी सत्या गिरी और उसका मित्र मखदुमपुर निवासी सिंटू को रिमांड पर लेकर पुछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि दोनों से पूछताछ में कुछ सुराग मिलने का आसार नजर आ रहे है.
पुलिस इस मामले कर जल्द ही खुलासा करना चाह रही है. बुधवार को भी पुलिस ने जेल में बंद आरोपित नीरज को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था. पुलिस ने इस मामले में बक्सर जेल में बंद दो अपराधियों को भी चिन्हित किया है. इस मामले में पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं पवन के कई दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है. इस मामले में बिहार के अलावे कई राज्यों में छापेमारी की गयी. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने इसे अंतिम प्रयास मानकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
रिमांड पर लिये गये पवन के दोस्तों से सिटी एसपी जयंतकांत व फुलवारीशरीफ डीएसपी इम्तेयाज अहमद खुद पूछताछ में जुटे है. इस मामले का मोनेटरिंग कर रही हाइकोर्ट ने पूरे मामले की जांच का कमान सिटी एसपी जयंतकांत को सौंपा है. कोर्ट की अगली सुनवाई 12 मई को होना है, ऐसे में पुलिस कुछ सुराग लगा लेना चाहती है. अब देखना है पुलिस को कितनी सफलता हाथ लगती है, यह तो 12 मई को ही पता चलेगा.