17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में परेशान रिटायर्ड बैंककर्मी पहुंचे डीएम जनता दरबार

पटना: पाई-पाई जमा कर अपना आशियाना बनानेवाले यूको बैंक के रिटायर्डकर्मी पन्ना लाल अपने पड़ोसी से परेशान हैं. कंकड़बाग में पूर्वी अशोक नगर में पड़ोसी ने उनकी पौन कट्ठा जमीन में से पांच फुट जमीन दखल कर लिया है. इसकी शिकायत थाना से लेकर डीसीएलआर तक की गयी. जब डीसीएलआर ने दोनों पक्षों का कागज […]

पटना: पाई-पाई जमा कर अपना आशियाना बनानेवाले यूको बैंक के रिटायर्डकर्मी पन्ना लाल अपने पड़ोसी से परेशान हैं. कंकड़बाग में पूर्वी अशोक नगर में पड़ोसी ने उनकी पौन कट्ठा जमीन में से पांच फुट जमीन दखल कर लिया है.

इसकी शिकायत थाना से लेकर डीसीएलआर तक की गयी. जब डीसीएलआर ने दोनों पक्षों का कागज देखा तो पन्ना लाल के पड़ोसी के आवेदन को खारिज कर दिया. इसके बावजूद पड़ोसी उनके जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा है. निर्माण कार्य रोकने के लिए थाना से सहयोग नहीं मिलने की स्थिति में वे डीएम से जनता दरबार में मिलने पहुंचे. हालांकि डीएम कोर्ट का समय होने के कारण वे अपनी पूरी बात नहीं रख पाये. बाद में उनके आवेदन को एसएसपी के पास भेज दिया गया.

पन्ना लाल ने बताया कि लालजी राउत के बेटे प्रभुनाथ से पौन कट्ठा जमीन खरीद कर 28 जून, 1991 में रजिस्ट्री करायी थी. इसके बाद उनके पड़ोसी ने जमीन खरीद कर रजिस्ट्री करायी. एक तरफ से खाली रहने पर उनकी जमीन पर चहारदीवारी बना दी गयी थी. उन्होंने बताया कि चहारदीवारी निर्माण को थाना ने तोड़वा दिया था. इसके बाद थाना ने किसी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दी थी. आदेश का उल्लंघन कर निर्माण कार्य करने का प्रयास किया गया.

33 फरियादी पहुंचे
डीएम के जनता दरबार में 33 फरियादी पहुंचे. चुनाव प्रक्रिया में फंसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ एनसरवण कुमार जनता दरबार में समय नहीं दे पा रहे थे. गुरुवार को उन्होंने जनता दरबार में खुद लोगों की समस्याएं सुन कर कुछ मामले को छोड़ कर अन्य सभी मामले में संबंधित अधिकारी को जांच का निर्देश दिये. जनता दरबार में पहुंची चयन मुक्त आशा कार्यकर्ताओं ने बहाल करने की गुहार डीएम से लगायी.

छात्रों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत की. सूची में नाम आने के बाद भी चेक नहीं मिलने से अवगत कराया. जनता दरबार में दाखिल खारिज, अनुकंपा सहित कई अन्य मामले को लेकर लोग पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें