पटना: सुबह होते ही तीखी धूप और उसके बाद से देर शाम तक शरीर को झुलसने से बचाने की कवायद में लोग जुट जा रहे हैं. सुबह में घर से निकलने के पहले स्कूली बच्चे को मां पूरा ढक कर बाहर भेज रही हैं, तो बड़े-बुजुर्ग खुद को बचाने के लिए दोपहर में जूस या ठंडी छाया का सहारा ले रहे हैं.
इतना कुछ करने के बाद भी किसी को गरमी से कोई राहत नहीं मिल रही है. स्कूल जानेवाले बच्चों के अभिभावक परेशान हैं कि बच्चे कैसे स्कूल जायेंगे और वहां से आयेंगे? कुछ ऐसी ही स्थिति रिक्शाचालकों की भी है. वे तेज धूप से परेशान हैं और थकने के बाद छाये की तलाश में लग जा रहे हैं. गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 40 के पार रहा.
नहीं घटेगी गरमी, बढ़ेगी रात में भी ऊमस : मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले तीन से चार दिनों तक गरमी के मिजाज में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होनेवाला है. एक सप्ताह से 39-40 डिग्री सेल्सियस तापमान रह रहा है तथा इसके 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. तेज गरमी का असर देर शाम तक रहेगा. जैसे-जैसे रात होगी, मौसम में ऊमस आती जायेगी, लेकिन अगली सुबह से फिर गरमी का वही मिजाज देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के कार्यकारी निदेशक आरके गिरि के अनुसार, अभी अधिकतम तापमान नॉर्मल से तीन डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम सामान्य है. अधिकतम तापमान बढ़ने से दिन के साथ रात में भी ऊमस बढ़ेगी. फिलहाल तीन-चार दिनों तक तापमान की यही स्थिति रहेगी.