36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉक ड्रिल: महावीर मंदिर में घुस गये चार आतंकी तीन को मार गिराया, एक गिरफ्तार

पटना : स्टेशन गोलंबर पर स्थित महावीर मंदिर में चार हथियारबंद आतंकी घुस गये और वहां के सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी. आतंकी निकल भागने की फिराक में थे, लेकिन इसी बीच वायरलेस से घटना पुलिस को मिल गयी और फिर एसटीएफ, एटीएस को मामले की जानकारी दी गयी. पांच मिनट के अंदर ही […]

पटना : स्टेशन गोलंबर पर स्थित महावीर मंदिर में चार हथियारबंद आतंकी घुस गये और वहां के सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी. आतंकी निकल भागने की फिराक में थे, लेकिन इसी बीच वायरलेस से घटना पुलिस को मिल गयी और फिर एसटीएफ, एटीएस को मामले की जानकारी दी गयी.

पांच मिनट के अंदर ही पूरे महावीर मंदिर की घेराबंदी कर दी गयी और आतंकियों को भागने का मौका नहीं मिला और वे मंदिर के ही अलग-अलग हिस्सों में छिप गये. इसके बाद पटना पुलिस, एटीएस व एसटीएफ के कमांडों ने धीरे-धीरे महावीर मंदिर के अंदर प्रवेश किया और अलग-अलग जगहों पर छिपे चार आतंकियों में से तीन को मार गिराया और एक को गिरफ्तार कर लिया गया. चौंकिए मत, यह कोई सच्ची घटना नहीं है, बल्कि पटना पुलिस, एटीएस और एसटीएफ द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से महावीर मंदिर में किये गये मॉक ड्रिल का सीन था. एटीएस आइजी पंकज दराद, सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी, डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ मो शिबली नोमानी, जीआरपी के पुलिस अधिकारी वहां मौजूद थे.

पहले आयी एंबुलेंस, ले गयी घायलों को, फिर पहुंची पुलिस टीम
मॉक ड्रिल का प्लान पहले से ही एटीएस आइजी पंकज दराद ने बना रखा था. इसके बाद अचानक ही वायरलेस पर फ्लैश किया गया कि महावीर मंदिर पर आतंकी हमला हुआ है और कई सुरक्षाकर्मी मारे गये हैं, लोगों के भी घायल होने की सूचना है. इसके बाद तुरंत ही पटना पुलिस की टीम पहुंची और उसके पीछे एटीएस व एसटीएफ की टीम पहुंची. इसमें ट्रैफिक पुलिस का भी सहयोग लिया गया और महावीर मंदिर की ओर आने वाले तमाम रास्तों को सील कर दिया गया. एंबुलेंस पहुंची और वहां से घायलों को लेकर अस्पताल चली गयी गयी.

दूसरी ओर जीपीओ गोलंबर से आगे किसी को भी नहीं बढ़ने दिया गया और फिर पुलिस ने मंदिर के आगे-पीछे जवानों को तैनात कर दिया. एसटीएफ व एटीएस के कमांडो पहुंचे और बाहर से ही घेराबंदी करते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश किया. अचानक इतनी फोर्स देख कर वहां मौजूद श्रद्धालु भौंचक रह गये. पुलिस ने समझाया कि यह रूटीन प्रक्रिया है तो फिर लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद कमांडो सीढ़ियों के रास्ते ऊपर की ओर चढ़े और पहले तल्ले पर मौजूद दो आतंकियों से मुठभेड़ हुई और उन दोनों को मार गिराया गया. इसके बाद टीम तीसरे तल्ले पर गयी और वहां मौजूद एक और आतंकी को मार गिराया और एक को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें