पांच मिनट के अंदर ही पूरे महावीर मंदिर की घेराबंदी कर दी गयी और आतंकियों को भागने का मौका नहीं मिला और वे मंदिर के ही अलग-अलग हिस्सों में छिप गये. इसके बाद पटना पुलिस, एटीएस व एसटीएफ के कमांडों ने धीरे-धीरे महावीर मंदिर के अंदर प्रवेश किया और अलग-अलग जगहों पर छिपे चार आतंकियों में से तीन को मार गिराया और एक को गिरफ्तार कर लिया गया. चौंकिए मत, यह कोई सच्ची घटना नहीं है, बल्कि पटना पुलिस, एटीएस और एसटीएफ द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से महावीर मंदिर में किये गये मॉक ड्रिल का सीन था. एटीएस आइजी पंकज दराद, सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी, डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ मो शिबली नोमानी, जीआरपी के पुलिस अधिकारी वहां मौजूद थे.
दूसरी ओर जीपीओ गोलंबर से आगे किसी को भी नहीं बढ़ने दिया गया और फिर पुलिस ने मंदिर के आगे-पीछे जवानों को तैनात कर दिया. एसटीएफ व एटीएस के कमांडो पहुंचे और बाहर से ही घेराबंदी करते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश किया. अचानक इतनी फोर्स देख कर वहां मौजूद श्रद्धालु भौंचक रह गये. पुलिस ने समझाया कि यह रूटीन प्रक्रिया है तो फिर लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद कमांडो सीढ़ियों के रास्ते ऊपर की ओर चढ़े और पहले तल्ले पर मौजूद दो आतंकियों से मुठभेड़ हुई और उन दोनों को मार गिराया गया. इसके बाद टीम तीसरे तल्ले पर गयी और वहां मौजूद एक और आतंकी को मार गिराया और एक को गिरफ्तार किया गया.