पटना : पटना पुलिस ने शौचालय घोटाले का मास्टर माइंड व पीएचईडी में कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पटना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से शौचालय घोटाले के मास्टरमाइंड अभियंता विनय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आदि शक्ति सेवा संस्थान के संचालक उदय सिंह को भी पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में कुल 21 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
मालूम हो कि शौचालय घोटाला के मास्टरमाइंड पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंह और रोकड़पाल बिटेश्वर प्रसाद हैं. इन दोनों ने ही योजना बनायी और शौचालय निर्माण की 14 करोड़ 37 लाख की राशि गबन कर ली. घोटाले के इस खेल में एनजीओ आदिशक्ति सेवा संस्थान का सहारा लिया गया. कार्यपालक अभियंता विनय के निर्देश पर बिटेश्वर ने एनजीओ आदि शक्ति सेवा संस्थान बनवाया और फिर इसके बाद शौचालय के नाम पर पैसा आदि शक्ति सेवा संस्थान के खाते में डाला जाने लगा.