36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ताओं को मिले जीएसटी की घटी दर का फायदा

पटना: जीएसटी के घटे दर का फायदा आम उपभोक्ताओं को शहर में दो-तीन बाद मिलने लगेगा. केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों लगभग 177 वस्तुओं पर लगने वाले 25 फीसदी जीएसटी दर में संशोधित करते हुए 18 फीसदी किया था. उसका अनुपालन 15 नवंबर से होना था लेकिन अभी तक उसका लाभ आमलोगों को अब तक […]

पटना: जीएसटी के घटे दर का फायदा आम उपभोक्ताओं को शहर में दो-तीन बाद मिलने लगेगा. केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों लगभग 177 वस्तुओं पर लगने वाले 25 फीसदी जीएसटी दर में संशोधित करते हुए 18 फीसदी किया था. उसका अनुपालन 15 नवंबर से होना था लेकिन अभी तक उसका लाभ आमलोगों को अब तक नहीं मिल पाया है.

दुकानदारों को कहना है कि सरकार के ऐलान के साथ दाम नहीं घट सकता है. क्योंकि दुकानदारों के पास पुराने स्टॉक पड़े है. उसे कम कीमत पर बेचना असंभव है. कोई घाटा उठाकर कारोबार नहीं करेगा. दुकानदार की मानें तो कुछ कंपनियों ने अपने उत्पाद के दाम घटाये दिये है. नया माल पटना पहुंच चुका है लेकिन बाजार में सप्लाई नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद है कि दो-तीन दिन में नये एमआपी वाला माल आम लोगों को मिलने लगेगा. हिन्दुस्तान लीवर, गोदरेज, नेस्ले, पंतजलि, आईटीसी जैसे कई मल्टीनेशनल एमफएमसीजी निर्माता कंपनियों ने दाम घटने की सूचना माल से लेकर छोट खुदरा दुकानदारों को दे रहे है.
इन उत्पादों पर जीएसटी दर घटे
सेविंग क्रीम, चाकलेट, वाशिंग पाउडर, शैंपू, डियोडरेंट, स्किन केयर उत्पाद आदि वस्तुएं है जो आम उपभोक्ताओं से जुड़ा है. इससे आम लोगों की बजट में कम भार पड़ेगा.
नये और पुराने एमआरपी लगाना जरूरी
नये नियम के अनुसार नये जीएसटी रेट के एमआरपी के साथ पुराना एमआरपी लगाना अब जरूरी है. हाल में उपभोक्‍ता मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करके कहा है कि मौजूदा स्‍टॉक में जो भी उत्‍पाद उनके पास पड़े हैं उन पर मौजूदा एमआरपी के साथ ही नया एमआरपी स्‍टीकर लगाएं. पुराना एमआरपी भी दिखना चाहिए. इस तरह कंपनियों के पास जो पुराना स्‍टॉक पड़ा है उन्‍हें उस पर भी नये एमआरपी के साथ स्‍टीकर लगाने होंगे. उत्‍पादों पर भी नया अधिकतम खुदरा मूल्‍य दिखाना होगा. ताकि आम उपभोक्ताओं को घटे जीएसटी रेट का फायदा मिल सके.
है एमआरपी का लोचा
अगली बार जब आप कोई सामान खरीदने जायेंगे तो उसपर दो-दो एमआरपी (दाम) लिखा हो सकता है. लेकिन इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन दो में से एक दाम पुराना होगा और एक नया. इससे पता चलेगा कि जीएसटी के तहत वो चीज सस्ती हुई है या महंगी. यदि किसी वस्तु पर दुकानदार ने संशोधित एमआरपी नहीं लिखी है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
एक ही चीज के लिए अलग एमआरपी बंद करने की तैयारी
उपभोक्ता मंत्रालय ने एक ही चीज के लिए अलग-अलग एमआरपी पूरी तरह बंद करने के लिए भी और कदम उठाये हैं.
कई बार ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि एयरपोर्ट, सिनेमाघर और मॉल जैसी जगह पर खासतौर पर ज्यादा एमआरपी छपी हुई चीजें बेची जाती हैं. नियमों के मुताबिक ऐसा करना पहले भी गलत था लेकिन अब इसको लेकर मंत्रालय ने स्पष्ट नियम बना दिए हैं, जिसे अगले साल 1 जनवरी से लागू कर दिया जायेगा.
इन कंपनियों ने घटाये दाम
बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईटीसी और हिन्दुस्‍तान यूनिलीवर जैसी कई एमफएमसीजी कंपनियों ने घटे जीएसटी रेट का तोहफा आम आदमी को देना शुरू कर दिया है. फिलहाल इसका लाभ बड़े शहरों के उपभोक्ताओं को मिल रहा है. बिहार में इसका फायदा दो-तीन तीन बाद मिलना शुरू हो जायेगा. हिन्दुस्‍तान यूनिलीवर ने भी जीएसटी रेट में हुई कटौती का फायदा ग्राहकों को देने के लिए कंपनी ने अपने उत्‍पादों के रेट में कटौती की है. साथ डाबर कंपनी ने पहले ही शैम्‍पू, स्किन केयर प्रोडक्‍ट की चीजों में रेट कम कर दिया है. कंपनी ने इनके दाम में 9 प्रतिशत तक की कटौती की है. इसके अलावा गोदरेज, नेस्ले, पंतजलि आदि कंपनियों ने भी अपने दाम में कटौती की है ऐसी सूचना दुकानदारों को मिल रही है.
लगभग सभी एमफएमसीजी कंपनियों ने अपने उत्पाद के दाम घटाये है. इसकी सूचना संबंधित कंपनी के सेल्स अधिकारी दुकानदारों को दे रहे हैं. घटे हुए दाम का फायदा आम लोगों को दो-तीन दिन बाद मिलने की संभावना है. हर दुकानदार अपने पुराने स्टॉक हटाने पर अधिक जोर दे रहे हैं. जब तक पुराना स्टॉक समाप्त नहीं होगा तब तक कोई दुकानदार नया माल नहीं लेगा. क्योंकि लोगों का पूंजी फंसा हैं.
रमेश चंद्र तलरेजा, महासचिव, बिहार खुदरा विक्रेता महासंध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें