36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक सेंटअप परीक्षा: कार्यक्रम हुआ जारी, एक से नौ तक परीक्षा, इस बार मिलेगी ओएमआर शीट

पटना: मैट्रिक की परीक्षा से पहले एक दिसंबर से आयोजित होने वाली मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा को लेकर सभी विद्यालयों में परीक्षा कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा को लेकर सभी जिलों में प्रश्न पत्र भेजे जा रहे हैं. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि 30 […]

पटना: मैट्रिक की परीक्षा से पहले एक दिसंबर से आयोजित होने वाली मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा को लेकर सभी विद्यालयों में परीक्षा कार्यक्रम की सूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा को लेकर सभी जिलों में प्रश्न पत्र भेजे जा रहे हैं. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि 30 नवंबर तक सभी विद्यालयों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिये जायेंगे. सेंटअप परीक्षा एक से नौ दिसंबर तक आयोजित होगी.

सेंटअप परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का उपयोग : अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2018 में ली जाने वाली मैट्रिक परीक्षा के पैटर्न के अनुरूप ही सेंटअप परीक्षा होगी. सभी विषयों में 50 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा 50 प्रश्न लघु एवं दीर्घ उत्तरीय पूछे जायेंगे . पहली बार सेंटअप परीक्षा में ओएमआर शीट का उपयोग किया जायेगा. विद्यालयों में प्रश्न-पत्र के साथ ओमएमआर शीट भी दिया जा रहा है. प्रत्येक विषय की परीक्षा तीन घंटे की होगी तथा परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
प्रश्नों के प्रिटिंग के लिए मांगा गया था समय : नये पैटर्न के अनुरूप ही परीक्षा के लिए प्रश्नों के चयन, मॉडरेशन व प्रिटिंग के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने परीक्षा समिति तथा विभाग से सेंटअप परीक्षा की तिथि एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की थी. इसके बाद सेंटअप परीक्षा तिथि 27 नवंबर से बढ़ाकर एक दिसंबर कर दिया गया था.
जांच परीक्षा के कार्यक्रम
1.12.2017 सामान्य गणित
4.12.2017 अंग्रेजी
5.12.2017 सामाजिक विज्ञान
6.12.2017 द्वितीय भाषा (हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी में से कोई एक भाषा एवं गैर हिंदी भाषियों के लिए हिंदी (द्वितीय)
7.12.2017 मातृभाषा (हिंदी/उर्दू/बंग्ला/मैथिली)
8.12.2017 सामान्य विज्ञान
9.12.2017 ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, वाणिज्य, मैथिली, संस्कृत, संगीत, ललित कला, नृत्य, फारसी एवं अरबी)
बच्चे पूछ रहे सिलेबस शिक्षक भी परेशान
इंटर की सेंटअप परीक्षा के बाद स्कूलों में मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की तैयारी चल रही है. विद्यार्थी भी परीक्षा को लेकर गंभीर हैं, लेकिन उनको अब तक सिलेबस की जानकारी तक नहीं मिली है. विद्यार्थी ही नहीं, शिक्षकों को यह भी पता नहीं है, कि किन विषयों के सिलेबस बने हैं और किन विषयों के नहीं. सूत्रों की मानें तो कई शिक्षक पूर्व की परीक्षा के हिसाब से सिलेबस पर मंथन कर रहे हैं और विद्यार्थियों को तैयारी की सलाह दे रहे हैं. बाेर्ड परीक्षा की तैयारी सिलेबस के अनुरूप कराने को लेकर शिक्षक अपने अनुभव के आधार पर विद्यार्थियों को सलाह दे रहे हैं, लेकिन जब बात ऐच्छिक विषयों की आती है, तो शिक्षक भी निरुत्तर हो जाते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ऐच्छिक विषयों उच्च गणित, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, वाणिज्य, मैथिली, संस्कृत, फारसी व अरबी विषयों के अब तक सिलेबस नहीं बनाये गये हैं. विद्यालयों में ऐच्छिक विषय लेकर पढ़ाई करने वाले बच्चों और शिक्षकों द्वारा न तो इनकी पढ़ाई करवायी जाती है आैर न ही पूरे साल उन विषयों पर चर्चा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें