27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन बरकरार, सदन में सरकार को घेरेंगे : तेजस्वी

पटना: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राजद-कांग्रेस का महागठबंधन बरकरार है. उन्होंने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को सदन में घेरेंगे. अपने सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग में राजद विधानमंडल दल की बैठक कर दोनों सदनों में […]

पटना: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राजद-कांग्रेस का महागठबंधन बरकरार है. उन्होंने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को सदन में घेरेंगे. अपने सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग में राजद विधानमंडल दल की बैठक कर दोनों सदनों में पार्टी की रणनीति तय की.

बैठक में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी शामिल हुईं. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह व विधान परिषद में कांग्रेस के नेता डॉ मदन मोहन झा के साथ भी बातचीत की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी भी मौजूद थे. तेजस्वी ने कहा कि राज्य में खराब कानून-व्यवस्था व लगातार हो रहे घोटाले सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को पार्टी सदन के अंदर घेरेगी. सदन में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभायेेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन जारी है. नीतीश कुमार को जाना था, वह भाजपा के साथ चले गये.

कांग्रेस है एकजुट : सदानंद : बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है. उन्होंने कहा कि राजद के साथ पुराना संबंध है. लंबे अरसे से साथ चल रहे हैं. तेजस्वी के साथ मिल कर रणनीति बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने जो कहा है, वह सही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें