36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : लेक्चरर बहाली में फर्जीवाड़ा पर शिक्षा मंत्री ने दिये जांच के आदेश

पटना : एसएससी के बाद अब बीपीएससी सवालों के घेरे में है. लेक्चरर बहाली में फर्जीवाड़े का आरोप लगा तो हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को कार्यालय में गहमागहमी की स्थिति रही. उधर, राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें भी सूचना है. जांच करायी जायेगी. […]

पटना : एसएससी के बाद अब बीपीएससी सवालों के घेरे में है. लेक्चरर बहाली में फर्जीवाड़े का आरोप लगा तो हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को कार्यालय में गहमागहमी की स्थिति रही. उधर, राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें भी सूचना है. जांच करायी जायेगी. यदि किसी किस्म की गड़बड़ी पायी जायेगी, तो दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
साक्षात्कार दिया नहीं और कर दिया बहाल : बिहार में 15 साल बाद लेक्चरर की बहाली निकली थी. आरोप है कि बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी) ने खेल करते हुए ऐसे अभ्यर्थियों को लेक्चरर बहाल कर दिया, जिन्होंने साक्षात्कार भी नहीं दिया था. बिहार के कॉलेजों में लेक्चरर पद के लिये बीपीएससी ने विज्ञापन संख्या 44/2014 जारी किया था. बहाली के फॉर्म जमा होने के बाद बीपीएससी ने उन सारे अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की जो पात्र थे.
साथ ही आयोग ने उन उम्मीदवारों की भी सूची जारी की जो अपात्र थे. लिस्ट जारी करने के बाद नियमानुसार आयोग ने सूची पर आपत्तियां मांगी. इसके बाद बीपीएससी ने एक और सूची जारी की. इसमें उन लोगों के नाम शामिल कर लिए गए, जिन अभ्यर्थियों ने अपना दावा पेश किया. इसके बाद 8 दिसंबर, 2015 को बीपीएससी ने इंटरव्यू की लिस्ट जारी कर दी. मतलब उन अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जो लेक्चरर के लिए इंटरव्यू दे सकते थे. इसके बाद धांधली शुरू हुई.
हरकत में आयोग
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आयोग ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शिकायतकर्ताओं ने आयोग से तमाम जानकारियों हासिल की हैं. सबूत के तौर पर ये आयोग को दिया भी गया है.
अब इसकी जांच शुरू हो गयी है. आयोग की आंतरिक जांच के बाबत फिलहाल पूरी गोपनीयता बरती जा रही है. उपलब्ध साक्ष्यों के मद्देनजर आयोग के प्रभारी सचिव एसएन कुंवर के साथ वरीय अधिकारियों की लंबी बैठक भी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें