पटनाः बिहार के पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां के जगमलबिगहा मतदान केंद्र पर 12-14 साल के बच्चों ने भी वोट डाले हैं. यहां 17 अप्रैल को चुनाव हुए थे.
इससे भी दिलचस्प बात यह है कि यहां 70 प्रतिशत वोटिंग की रिपोर्ट है, लेकिन ज्यादातर लोगों की उंगलियों पर स्याही के निशान नहीं हैं. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को गांव के राम विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार कुछ बच्चों ने भी वोट दिया है.
कुछ लोगों ने अपनी उंगलियों से स्याही के दाग मिटा दिये, ताकि फिर से वोट कर सकें. यहां बड़े पैमाने पर बोगस वोट पड़े, लेकिन चुनाव अधिकारी खामोश रहे. यहां से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की टिकट पर लड़ रहे हैं. वे प्रचार करने इस गांव नहीं आये, लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि यहां लोग मोदी के साथ हैं.