हाल बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का
पटना : चुनाव कार्य में अधिकारियों के लगे होने के कारण बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में कामकाज ठहर-सा गया है. दरअसल, निगम में पहले से ही अधिकारी कम हैं. दूसरी ओर चुनाव कराने गये अधिकारी व स्थानांतरण के बाद अधिकारियों की तैनाती नहीं हो पायी है. रूटीन कार्य को छोड़ कई महत्वपूर्ण कार्य ठप हैं. प्रशासन मुख्य सुधीर श्रीवास्तव गुजरात में चुनाव कार्य के लिए भेजे गये हैं. वे वहां ऑब्जर्वर बनाये गये हैं. 8 अप्रैल से ही वे इस कार्य में लगे हैं. मुख्य लेखा अधिकारी के पद पर तैनात सियाराम सिंह का भी स्थानांतरण कर दिया गया है.
उनके बदले में किसी अधिकारी को यहां तैनात नहीं किया गया है. इस वजह से लेखा के कामकाज के निष्पादन में परेशानी हो रही है. अधिकारियों की कमी की वजह से अभियंता स्तर के अधिकारी दो-दो प्रमुख पद का प्रभार संभाल रहे हैं. उन्हें प्रशासन मुख्य व मुख्य लेखा अधिकारी का काम देखने के लिए मिला है. प्राक्कलन तैयार कर उसे स्वीकृति प्रदान करने की उनके सामने व्यावहारिक कठिनाई आ रही है. लेखा कार्य में विशेषज्ञता नहीं होने से कई काम के निष्पादन में हिचक होती है. निगम में किसी तरह के निर्णय लिये जाने के लिए प्रशासन मुख्य के माध्यम से प्रशासक के पास फाइल जाती है. प्रशासन मुख्य पहले उसमें सुझाव देते हैं.
मुख्य लेखा अधिकारी के नहीं रहने से खर्च के लिए तैयार प्राक्कलन स्वीकृत करने में परेशानी हो रही है. मुख्य लेखा अधिकारी का प्रभार देख रहे अभियंता के सामने यह परेशानी हो रही है कि खुद खर्च का ब्योरा तैयार करे व उसे पास भी करे.