खगौल : थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना बटला के समीप ट्रक व कार में टक्कर हो गयी, जिससे कार के दाहिने साइड क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब एक बजे ट्रक व कार में टक्कर होने से जोरदार आवाज हुई, तो हमलोगों ने देखा कि कार क्षतिग्रस्त हो गया है और उसमें बैठा चालक व महिला फंसे हुए है. ट्रक का गुल्ला टूट गया है, जिस पर मोटरसाइकिल लदा हुआ है. किसी तरह कार में बैठे चालक व महिला को निकाला गया और इलाज के लिए दोनों को पटना के नर्सिग होम में भरती कराया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कार को थाना लाया . जबकि ट्रक चालक फरार हो गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिवाजी प्रसाद ने बताया कि कार कि डिकी से ड्राइविंग लाइसेंस , बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया है. ड्राइविंग लाइसेंस डॉ नीरज कुमार पिता सुरेंद्र प्रसाद पांडेय साउथ बिहार अंबेडकर डेंटल कॉलेज न्यू बेली रोड का पता है. जबकि कार के मालिक का नाम दयाशंकर सिंह चंदनपुर शाहगंज मउ उत्तरप्रदेश है. उन्होंने बताया कि ट्रक व कार को जब्त कर मामले की छानबीन की जा रही है.