Advertisement
निश्का एजेंसी को फिर मिला 15 दिनों का समय
पटना : डोर-टू-डोर कचरा उठाव करनेवाली एजेंसी की समीक्षा लगातार की जा रही है. मंगलवार को नूतन राजधानी अंचल के बाद बुधवार को कंकड़बाग अंचल में हर घर से कचरा उठाव करनेवाली एजेंसी निश्का के कार्याें की समीक्षा की गयी. ऐजेंसी को एक बाद फिर से 15 दिनों का समय दिया गया. साथ ही एजेंसी […]
पटना : डोर-टू-डोर कचरा उठाव करनेवाली एजेंसी की समीक्षा लगातार की जा रही है. मंगलवार को नूतन राजधानी अंचल के बाद बुधवार को कंकड़बाग अंचल में हर घर से कचरा उठाव करनेवाली एजेंसी निश्का के कार्याें की समीक्षा की गयी. ऐजेंसी को एक बाद फिर से 15 दिनों का समय दिया गया.
साथ ही एजेंसी को कई निर्देश भी दिये गये. लगभग दो घंटे की बैठक में कंकड़बाग अंचल के पार्षद भी मौजूद थे. अधिकांश पार्षदों की समस्या थी कि एजेंसी के लोग अधिकांश जगहों पर से हर घर कचरा उठाव करने नहीं जाते हैं. वहीं, जिन इलाकों से होता है, वहां भी नियमित नहीं उठाव किया जा रहा.
ये दिये गये निर्देश
15 दिनों का दिया गया निर्देश
– एजेंसी के लोग कचरा प्वाइंट के बदले सीधे टीपर से सेकेंड्री डंपिंग यार्ड में डाला जाये
– लोगों से वसूली राशि निगम व एजेंसी के स्क्रो एकाउंट में डाला जाये
– बड़े बकायदारों के वसूली के लिए कार्यपालक पदाधिकारी मदद करेंगे
– वार्ड पार्षद के दो प्रतिनिधि भी एजेंसी के साथ काम करेंगे, काम नहीं होने पर इन दोनों पर भी जिम्मेदारी दी जायेगी
– तीन दिनों में हर वार्ड का रूट चार्ट बना कार्यालय को उपलब्ध कराये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement