Advertisement
मानव रहित फाटक पर लगेंगे सेंसर हूटर
पटना : मानव रहित फाटकों पर जल्दीबाजी में लोग बिना ट्रेन देखे ट्रैक पार करने लगते हैं जिससे ट्रेनों की चपेट में आकर लोगों की मौत और वाहन टकराने की दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस दुर्घटना को रोकने के लिए रेलवे द्वारा शत-प्रतिशत फाटक को मानव सहित बनाने या फिर फाटक के बदले सब-वे का […]
पटना : मानव रहित फाटकों पर जल्दीबाजी में लोग बिना ट्रेन देखे ट्रैक पार करने लगते हैं जिससे ट्रेनों की चपेट में आकर लोगों की मौत और वाहन टकराने की दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस दुर्घटना को रोकने के लिए रेलवे द्वारा शत-प्रतिशत फाटक को मानव सहित बनाने या फिर फाटक के बदले सब-वे का निर्माण करने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है.
साथ ही यह भी योजना बनी है कि मानव रहित फाटक पर सेंसर हूटर लगाया जायेगा, जो ट्रेनों के आते ही बजना शुरू हो जायेगा और ट्रैक पार करने वालों को सतर्क करेगा. रेल मंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर सूचना साझा करते हुए कहा है कि इस योजना को पूरा करने के लिए इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) से सहयोग लिया जा रहा है.
ट्रेन इंजन में लगाया जायेगा डिवाइस : मानव रहित फाटकों पर दुर्घटना को रोकने के लिए फाटक के समीप एक हूटर लगाया जायेगा जो ट्रेन के ट्रैक पर गुजरने से पहले बजने लगेगा. इसके लिए ट्रेनों के इंजन में एक डिवाइस लगाया जायेगा, जो इसरो के सेटेलाइट से संचालित होगा.
निर्धारित दूरी के बाद ट्रेन गुजरेगी, तो स्वत: हूटर बजना शुरू हो जायेगा. इस डिवाइस के माध्यम से ट्रेनों की आवागमन पर निगरानी रखी जायेगी, ताकि ट्रेन निर्धारित समय से चले और विलंब की शिकायत नहीं मिले.
768 मानव रहित फाटकों की है संख्या : पूर्व मध्य रेल (पूमरे) क्षेत्र में 1990 रेलवे फाटक है. इसमें 1222 मानव सहित फाटक हैं और 768 फाटक मानव रहित हैं. पूमरे प्रशासन ने सभी रेलमंडल को निर्देश दिया है कि इन मानव रहित फाटकों को मानव सहित या फिर सब-वे बनाने का काम निर्धारित समय पर पूरा करें. इस निर्देश के आलोक में दानापुर रेलमंडल क्षेत्र में काम शुरू भी किया गया है और सात फाटक को हटा कर सब-वे बनाया गया है.
पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड से मानवरहित फाटक पर हूटर लगाया जाना है, जो सेटेलाइट से संचालित की जायेगी. इसका डिटेल्स आने के बाद आगे की कार्रवाई पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement