Advertisement
गायब मिले विभागाध्यक्ष व डॉक्टर
मरीजों के हंगामें व शिकायत के बाद अधीक्षक ने किया निरीक्षण पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुबह पौने दस बजे तक रेडियोलॉजी विभाग में डॉक्टर व विभागाध्यक्ष नहीं आये थे. एक्सरे कराने आये मरीज ने हंगामा मचाया और अधीक्षक कक्ष में जाकर शिकायत की, तब इसके बाद अधीक्षक मरीजों के साथ रेडियोलॉजी विभाग […]
मरीजों के हंगामें व शिकायत के बाद अधीक्षक ने किया निरीक्षण
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुबह पौने दस बजे तक रेडियोलॉजी विभाग में डॉक्टर व विभागाध्यक्ष नहीं आये थे. एक्सरे कराने आये मरीज ने हंगामा मचाया और अधीक्षक कक्ष में जाकर शिकायत की, तब इसके बाद अधीक्षक मरीजों के साथ रेडियोलॉजी विभाग पहुंचे. जहां पर विभागाध्यक्ष का कक्ष बंद पाया और चिकित्सक भी उपस्थित नहीं थे.
अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में प्राचार्य को सूचित किया गया. गायब चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. साथ ही प्रधान सचिव को भी लिखा जायेगा. इधर, रेडियोलॉजी के बाद अधीक्षक आर्थो विभाग में पहुंचे, वहां भी विभागाध्यक्ष व कुछ चिकित्सक गायब मिले. इसके बाद अधीक्षक ने आधा दर्जन वार्डों व विभाग का निरीक्षण किया.
अधीक्षक के अनुसार निरीक्षण की रिपोर्ट प्रधान सचिव व प्राचार्य को भेजी जायेगी. बताते चलें कि मंगलवार को विभागाध्यक्षों के साथ प्राचार्य डॉ शिव कुमारी प्रसाद व अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने बैठक की थी, जिसमें स्पष्ट कहा गया था कि डॉक्टर सुनिश्चित करें कि वे समय पर अस्पताल आये और मरीजों को देखें. समय पर अस्पताल नहीं आने की स्थिति में मरीजों की ओर से अक्सर हंगामा मचाया जाता है, जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है. इसी के आलोक में बुधवार को अधीक्षक ने निरीक्षण किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement