Advertisement
अब किशोरी सेल करेगा बेटियों के जीवन को सुरक्षित
महिला विकास निगम करेगा किशोरी सेल का गठन पटना : किशोरियों के बेहतर जीवन के लिए अब महिला विकास निगम की ओर सेकिशोरी सेल का गठन किया जायेगा. यह किशोरी सेल शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दे पर काम करेगी, ताकि समाज में किशोरियों को सुरक्षित किया जा सकें. इसके लिए स्वयं सहायता समूह की […]
महिला विकास निगम करेगा किशोरी सेल का गठन
पटना : किशोरियों के बेहतर जीवन के लिए अब महिला विकास निगम की ओर सेकिशोरी सेल का गठन किया जायेगा. यह किशोरी सेल शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दे पर काम करेगी, ताकि समाज में किशोरियों को सुरक्षित किया जा सकें. इसके लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मदद ली जायेगी औरप्रखंड व गांव स्तर पर किशोरी सेल का गठन किया जायेगा.
प्रत्येक समूह में 13 से 18 वर्ष की आठ से दस लड़कियां होंगी. इनका काम गांव स्तर की किशोरियाें को समूह से जोड़ना होगा, ताकि उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके. प्रत्येक समूह में एक स्वयं सहायता समूह की महिला भी होगी जाे उन्हें समय-समय पर ट्रेनिंग देगी.
गांव में कितनी लड़कियां 13 से 18 वर्ष की हैं. उनका नाम, पता आयु और हाइट के साथ उनके वजन, वह स्कूल जाती हैं या नहीं, किसी सरकारी याेजना से जुड़ी हैं या नहीं, इन सारी बातों की सूची किशोरी सेल के पास होगी. यह सेल किशोरियों को जागरूक करने का काम करेगी.
उन्हें समय-समय पर कम उम्र में शादी, शादी की सही उम्र क्या है. उनके भोजन में कौन-कौन से पोषक तत्व जरूरी हैं के अलावा किशोरियों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी सेल की किशोरी लड़कियाें को दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement