28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ आरएन सिंह को देना पड़ेगा लाखों रुपये टैक्स

टैक्स में कितने की और कहां-कहां गड़बड़ी की गयी है, चल रही है जांच पटना : शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरएन सिंह के यहां आयकर विभाग ने सर्वे किया गया था. इस दौरान टैक्स में अनियमितता के काफी मामले सामने आये थे. हालांकि अभी टैक्स वर्ष समाप्त होने में समय होने की […]

टैक्स में कितने की और कहां-कहां गड़बड़ी की गयी है, चल रही है जांच
पटना : शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरएन सिंह के यहां आयकर विभाग ने सर्वे किया गया था. इस दौरान टैक्स में अनियमितता के काफी मामले सामने आये थे. हालांकि अभी टैक्स वर्ष समाप्त होने में समय होने की वजह से इस बात की जांच चल रही है कि टैक्स में कितने की और कहां-कहां गड़बड़ी की गयी है.
फिलहाल आयकर विभाग इनके खिलाफ टैक्स में गड़बड़ी का आकलन करने में जुटा हुआ है. डॉ आरएन सिंह ने 50 लाख रुपये एडवांस टैक्स जमा करने की बात कही है. इससे यह बात के प्रबल अनुमान लगाये जा रहे हैं कि इतने रुपये की गड़बड़ी सीधे तौर पर हो सकती है या कहे अब तक इनकी तरफ से इतना कम टैक्स फाइल किया गया है. अभी इस बात की जांच चल रही है कि यह जानबूझ कर किया गया या गलती से किया गया है.
दान की बात पर विश्वास मुश्किल
जांच में यह बात भी सामने आयी है कि डॉ आरएन सिंह अपने स्वर्गीय पिता के नाम पर राधा वल्लभ ट्रस्ट चलाते हैं. इस ट्रस्ट के नाम पर वर्ष 2016-17 के दौरान दो करोड़ से ज्यादा रुपये चेक के माध्यम से दिये गये हैं. ये पैसे किसने और किस वजह से दिये, इसकी जांच चल रही है.
हालांकि जांच में यह बात सामने आ रही है कि ये रुपये इनके ही हैं. इसे किसी के माध्यम से जमा करवा दिये गये हैं. ट्रस्ट को इतना बड़ा दान एक व्यक्ति एक ही दिन में देना असंभव जैसा मामला है. एक बैंक से 100 करोड़ रुपये के लोन लेने के लिए आवेदन के कागजात भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि इन्होंने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए ये रुपये बैंक से लेने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा सहरसा समेत अन्य जिलों में करीब 150 जमीन के प्लॉट के कागजात मिले हैं.
70 लाख ज्यादा का भरना पड़ेगा टैक्स
डॉक्टर साहब के शहर के राजेंद्र नगर पुल के बगल में मौजूद क्लीनिक के पास ही एक बड़ा सा अस्पताल बना रहे हैं. इसकी जमीन खरीद और भवन निर्माण में करीब 11 करोड़ रुपये निवेश किया है.
जांच के दौरान आठ लाख रुपये कैश बरामद किया गया. जबकि, बुक में एक करोड़ की इंट्री पायी गयी थी. इस बात की जांच चल रही है कि रसीद अगर एक करोड़ का कटा है, तो शेष रुपये कहां गये. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, इस बार डॉक्टर साहब को करीब 70 लाख रुपये ज्यादा का टैक्स भरना पड़ेगा. कितने रुपये की सही में गड़बड़ी मिली है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें