36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई घंटे चला झाड़ू, प्लेटफॉर्म से ओवरब्रिज तक की सफाई

पटना : पटना जंकशन की सफाई को लेकर आखिरकर रेल प्रशासन की नींद खुल गयी. मंगलवार को सफाईकर्मी ढाई घंटे तक प्लेटफॉर्म व फुट ओवरब्रिज की गंदगी मिटाने में जुटे रहे. प्याऊ के पास चूने का छिड़काव भी किया गया. सीटीआइजी केके सिन्हा, सीआइटी नरेश कुमार, स्टेशन मैनेजर एके सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर, पार्सल सुपरवाइजर सुभाष […]

पटना : पटना जंकशन की सफाई को लेकर आखिरकर रेल प्रशासन की नींद खुल गयी. मंगलवार को सफाईकर्मी ढाई घंटे तक प्लेटफॉर्म व फुट ओवरब्रिज की गंदगी मिटाने में जुटे रहे. प्याऊ के पास चूने का छिड़काव भी किया गया.

सीटीआइजी केके सिन्हा, सीआइटी नरेश कुमार, स्टेशन मैनेजर एके सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर, पार्सल सुपरवाइजर सुभाष पासवान व सुपरवाइजरों की मौजूदगी में प्लेटफॉर्म नंबर एक से 10 तक अभियान चलाया गया.

79 बेटिकट पकड़े गये : सफाई अभियान के दौरान करीब दो दर्जन ऐसे लोग पकड़े गये, जिनके पास न तो कोई टिकट था और और न ही वे ट्रेन पकड़ने आये थे. टीटीइ की टीम ने इस दौरान एक साथ जा रहे चार लोगों को पकड़ा और टिकट मांगा, तो वे बोले-अरे साहब! हमनी के त ऊ पाटी जात बानी, कउनो ट्रेन पकरे थोरही आय रहीं.

इस घटना से स्पष्ट है कि रोजाना भारी संख्या में लोग करबिगहिया की तरफ से महावीर मंदिर अवैध रूप से आते-जाते हैं. इस दौरान 79 लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया और उनसे 17,475 हजार का जुर्माना वसूला गया.

मजदूरों पर भी जुर्माना : अभियान के दौरान जब अधिकारियों की टीम पार्सल कार्यालय के पास पहुंची, तो वहां हड़कंप मच गया. बिना परिचयपत्र के पार्सल कार्यालय के सामने प्लेटफॉर्म पर मौजूद चार लोगों पर जुर्माना लगाया गया. वे खुद को पार्सल कार्यालय का निजी मजदूर बता रहे थे. पार्सल सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी पैकेट स्टोर में रखवा लिये जायें.

उठक-बैठक करा कर छोड़ा : प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर लगे एस्कलेटर के पास भी टिकट की जांच की गयी. यहां करीब आधा दर्जन युवक ऐसे मिले, जो सिर्फ एस्कलेटर पर चढ़ने-उतरने का लुत्फ ले रहे थे. उनके पास टिकट नहीं मिला. तीन युवकों को कान पकड़वाया और उठाया-बैठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें