पटना : पीपी मोड से बिहार में बन रहे एक पुल और दो एनएच का काम 24 से 30 माह में पूरा होगा. बख्तियारपुर-ताजपुर पुल, मोहनिया-आरा और रजौली- बख्तियारपुर एनएच के निर्माण से सूबे के 12 जिलों में आना-जाना आसान होगा. बख्तियारपुर-ताजपुर पुल बनने से गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव घटेगा.
इन परियोजनाओं का काम तय समय पर पूरा करना पथ निर्माण और रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के लिए चुनौती है. 3891.58 करोड़ की लागत से पुल और एनएच का निर्माण हो रहा है. इन परियोजनाओं का काम होने से पीपीपी मोड पर कई सड़क-पुलों के निर्माण का रास्ता साफ होगा. पथ निर्माण विभाग ने सड़क और पुलों का निर्माण चार वर्ष पूर्व पीपी मोड से कराने की योजना बनायी थी. स्कीम के तहत कई महत्वपूर्ण सड़क और पुलों का निर्माण का प्रस्ताव था, लेकिन तीन बड़ी परियोजनाओं में ही कंपनियों ने रुचि दिखायी. पीपीपी मोड के तहत जिन सड़क व पुलों का निर्माण हो रहा है. वे सभी फोर-लेन वाली हैं.