Advertisement
हज यात्रियों को गया से जाने में मिलेगी ज्यादा सुविधा
पटना : बिहार के हज यात्रियों को अभी भी गया से सउदी अरब की यात्रा करने में ज्यादा सुविधाएं मिलेगी. हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा पहली बार दो रवानगी स्थल बनाने के कारण यह भ्रम हो गया है कि गया से होकर जाने में ज्यादा खर्च लगेंगे. क्योंकि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी गाइडलाइन […]
पटना : बिहार के हज यात्रियों को अभी भी गया से सउदी अरब की यात्रा करने में ज्यादा सुविधाएं मिलेगी. हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा पहली बार दो रवानगी स्थल बनाने के कारण यह भ्रम हो गया है कि गया से होकर जाने में ज्यादा खर्च लगेंगे.
क्योंकि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक कोलकाता से 83027 रुपये लगेंगे और गया से1 लाख 13 हजार 680 रुपये का खर्चा आयेगा. करीब 31 हजार रुपये ज्यादा राशि के कारण हज यात्रियों को कोलकाता यात्रा की प्राथमिकता के तौर पर लग रहा है, लेकिन हज कमेटी के बिहार अध्यक्ष हाजी इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू कहते हैं कि सारी सुविधाएं गया से जाने में ही मिलेगी.
यदि कोई कोलकाता जायेंगे तो बिहार से ट्रेन से कोलकाता जाने का निजी खर्च, वहां होटल आदि का खर्च और फिर यात्रा के दौरान होने वाली परेशानी को जोड़ लें तो पटना आकर यहां से गया जाना ज्यादा सुविधाजनक होगा. हम यहां पर रहने और खाने की सुविधाओं के साथ यहां से गया ले जाने की सुविधा भीदे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement