27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : किलकारी के बच्चों ने दफ्तर आकर देखा अखबार का कामकाज

पटना : बच्चों के पास सिर्फ दिल ही नहीं, दिमाग भी बहुत होता है. इन्हें सिर्फ खेल-कूद ही नहीं, देश-दुनिया की खबरों से भी मतलब होता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला गुरुवार को प्रभात खबर दफ्तर में. यूनिसेफ की ओर से आयोजित किये जा रहे बाल दिवस सप्ताह के तहत किलकारी के बच्चे […]

पटना : बच्चों के पास सिर्फ दिल ही नहीं, दिमाग भी बहुत होता है. इन्हें सिर्फ खेल-कूद ही नहीं, देश-दुनिया की खबरों से भी मतलब होता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला गुरुवार को प्रभात खबर दफ्तर में. यूनिसेफ की ओर से आयोजित किये जा रहे बाल दिवस सप्ताह के तहत किलकारी के बच्चे अखबार को करीब से जानने-समझने के लिए दफ्तर आये. कैसे खबरें बनती हैं, कैसे लगती हैं और फिर कैसे छपने चली जाती हैं, आदि बारीकियों को उत्सुकता से समझा.
लाइफ@पटना की पेज प्लानिंग और रिपोर्टर्स द्वारा सबमिट की गयीं खबरों को भी देखा. आज की बच्चों पर बेस्ड हमारी लीड स्टोरी पर इनलोगों ने भी अपनी राय दी. प्रियंतरा ने कहा, अरे ये तो सही है. आजकल सच में हमलोगों को खेलने के लिए कहीं जगह नहीं मिलती. बस ले-देकर पार्क ही बचता है, क्योंकि बहुत से स्कूलों में भी अपना प्लेग्राउंड नहीं है.
असीम ने कहा कि ऐसी खबरें जरूर छपनी चाहिए, ताकि लोग अपने घरों के आसपास या अपनी सोसायटी में आउटडोर गेम की व्यवस्था करवा सकें. प्रियंतरा ने पिछली खबर की एक हेडिंग की खूब तारीफ की. यूनिसेफ की ओर से आयोजित इस इनिशिएटिव में किलकारी के छह बच्चे शामिल थे, जो पटना के विभिन्न सरकारी, प्राइवेट स्कूलों के स्टूडेंट्स थे. एक अंतर्ज्योिति विद्यालय की छात्रा भी आयी थी. दफ्तर आने वाले स्टूडेंट्स में सम्राट समीर, असीम सुलेमान, मुंटुन राज, प्रियंवदा भारती, प्रियंतरा व काजल कुमारी शामिल थी.
बच्चों ने एजुकेशनल, पॉजिटिव व इंस्पिरेशनल खबरों को अपनी पसंद में प्रमुखता दी़ गौरतलब है कि हर साल 20 नवम्बर को विश्व बाल दिवस मनाया जाता है. 20 को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा द्वारा “बाल अधिकार समझौते” को पारित किया गया था. इस साल के विश्व बाल दिवस का विषय है ‘किड्स टेकओवर’, जिसका अर्थ है बच्चों को समाज की सभी गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाने का मौका दिया जाये तथा उनकी सहभागिता से सभी कार्य किये जायें. इस मौके पर यूनिसेफ की निपुर्ण गुप्ता व किलकारी के कई लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें