Advertisement
पुनपुन नदी से युवती का शव दो दिन बाद बरामद
हत्या व आत्महत्या को लेकर संशय में पुलिस मसौढ़ी : गौरीचक पुलिस बुधवार की दोपहर थाना के यमुनापुर जलालपुर के पास पुनपुन नदी से 22 वर्षीया युवती का शव बरामद किया .बाद में उसकी पहचान थाना के कोली निवासी शंभु प्रसाद की पुत्री सपना कुमारी के रूप में की गयी .बताया जाता है कि बीते […]
हत्या व आत्महत्या को लेकर संशय में पुलिस
मसौढ़ी : गौरीचक पुलिस बुधवार की दोपहर थाना के यमुनापुर जलालपुर के पास पुनपुन नदी से 22 वर्षीया युवती का शव बरामद किया .बाद में उसकी पहचान थाना के कोली निवासी शंभु प्रसाद की पुत्री सपना कुमारी के रूप में की गयी .बताया जाता है कि बीते सोमवार की देर शाम सपना अपने घर से गांव में भोज में खाने को कह कर घर से निकली थी .काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजन चिंतित हो उसकी खोजबीन करने लगे .
थानाध्यक्ष सुनील चौधरी ने बताया कि बीते मंगलवार को सपना के परिजन थाना आकर अपनी पुत्री के खो जाने की मौखिक शिकायत की थी .इधर, भोज खाने को कह कर निकली सपना का शव दो दिन बाद पुनपुन नदी से बरामद होने से पुलिस संशय में है .आखिर भोज खाने निकली सपना का नदी में शव कैसे मिला , क्या उसने खुद आत्महत्या कर ली या कहीं किसी ने उसकी हत्या कर शव नदी में तो नहीं फेंक दिया. इन सारे सवालों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है .
बताया जाता है कि सपना के परिजनों का भी अपेक्षित सहयोग पुलिस को नहीं मिल पा रहा है.इससे पुलिस की जांच प्रभावित हो रही है .थानाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि मृतका सपना के शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक उसके परिजनों के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है और न ही कुछ बताया गया है .पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement