Advertisement
बेली रोड के समानांतर सड़क फरवरी से बनेगी
70 करोड़ रुपये रहेगी लागत, 12 मीटर चौड़ी टू-वे होगी ट्रैफिक पटना : बेली रोड के समानांतर एक और नयी सड़क को बनाने की योजना पथ निर्माण विभाग ने तैयार की है. संभावित रूप से फरवरी में पथ निर्माण विभाग इस पर काम शुरू कर देगा. इसका डीपीआर दो माह के भीतर तैयार कर लिया […]
70 करोड़ रुपये रहेगी लागत, 12 मीटर चौड़ी टू-वे होगी ट्रैफिक
पटना : बेली रोड के समानांतर एक और नयी सड़क को बनाने की योजना पथ निर्माण विभाग ने तैयार की है. संभावित रूप से फरवरी में पथ निर्माण विभाग इस पर काम शुरू कर देगा. इसका डीपीआर दो माह के भीतर तैयार कर लिया जायेगा. इसकी लागत लगभग 70 करोड़ रुपये होगी. लगभग एक वर्ष पुराने प्लान में थोड़ा बदलाव के साथ काम शुरू किया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव दो तीन दिनों में रास्ते का निरीक्षण का फाइनल अनुमोदन कर देंगे. विभाग के अभियंता बताते हैं कि इस बार सर्वे कर इसका पीपीआर (प्रिलिमनरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर लिया गया है.
चौड़ीकरण में आ सकती है समस्या
पूरी गलियों को जोड़ कर लगभग 12 मीटर चौड़ी सड़क बनायी जायेगी. इसमें बीच में बैरिकेडिंग किया जायेगा. ट्रैफिक टू वे होगी. विभाग के अभियंता बताते हैं कि इसमें समनपुरा के सामने चौड़ीकरण की समस्या आ सकती है. विभाग के निर्देशानुसार इसमें भू-अर्जन का काम भी किया जायेगा.
क्या होगा फायदा
बेली रोड पर ट्रैफिक लोड कम होगा. लोगों को जाम से राहत मिलेगी. समानांतर एक और सड़क होने से उधर रहने वाले लोगों को सुविधा होगी. यातायात बढ़ने से क्षेत्र का विकास होगा.
ऐसा है प्रोजेक्ट
इसमें बेली रोड के समानांतर कई गलियों से होते हुए कुल छह किमी लंगी सड़क तैयार करने का प्रोजेक्ट है. विभाग की योजना है कि पुनाईचक से विशेश्वरैया भवन के पीछे से होते हुए जगदेव पथ के आगे इस सड़क को बेली रोड में मिलाया जाये. इस क्रम शास्त्री नगर सहित कई गलियों को जोड़ा जायेगा.जो पुनाईचक से शास्त्री नगर होते हुए गोला रोड के सामने तक जायेगी सड़क जानकारी के अनुसार बेली रोड के समानांतर सड़क पुनाईचक से शुरू होगी.
जो आगे चल कर सीपीडब्लूडी और एनएचएआइ कार्यालय होते हुए बेल्ट्रान भवन तक जायेगी. इसके बाद शास्त्री नगर थाना होते हुए अलखनंदा अपार्टमेंट होते हुए आइजीआईएमएस के पीछे समनपुरा होते हुए जगदेव पथ के आगे सड़क गोला रोड के रूकनपुरा में मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement