पटना/दानापुर/बिहटा : पाटलिपुत्र और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों के 25 बूथों पर सोमवार को हुए पुनर्मतदान में औसतन 52.75 फीसदी वोट पड़े . पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 55.50 फीसदी व मुंगेर संसदीय क्षेत्र में 50 फीसदी मतदान हुआ. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक कराया गया.
उन्होंने बताया कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 65, 71, 76 व 77, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र का बूथ संख्या छह, सात, 15 व 21, लखीसराय विस क्षेत्र का बूथ संख्या 88, 89 व 232, बाढ़ विस क्षेत्र का बूथ संख्या 237 जबकि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के दानापुर विस क्षेत्र का बूथ संख्या-174 , मसौढ़ी विस क्षेत्र का बूथ संख्या- 30 व 167, बिक्रम विस क्षेत्र के बूथ संख्या-163, 177, 215, 270, 272, 24, 290 व 34, मनेर विस क्षेत्र के बूथ संख्या-175 और पालीगंज विस क्षेत्र के बूथ संख्या 214 पर दोबारा मतदान कराया गया. पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के 13 बूथों पर मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी इवीएम शाम तक एएन कॉलेज में जमा करायी गयी. जिन बूथों पर दोबारा मतदान हुआ, वहां 17 अप्रैल को मतदान हुआ था.
दानापुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर-174, मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर- 30 व 167, बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर- 24, 34,163, 177, 215, 270, 272 व 290, मनेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 175 व पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 214 पर दोबारा मतदान हुआ. पाटलिपुत्र लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी नीलकमल ने बताया कि दोबारा मतदान में 55.57 फीसदी वोटिंग हुई. शाहपुर थाना क्षेत्र के नगरगदा स्कूल में बूथ संख्या 174 पर 55 प्रतिशत वोटिंग हुई.