Advertisement
पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन पर लगे रोक:युवा रालोसपा
पटना : युवा रालोसपा ने बिहार में फिल्म रानी पद्मावती के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है. युवा रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर नवीन सिंह, रालोसपा के प्रदेश महासचिव कुमारी ज्योति, माया श्रीवास्तव, नूतन सिन्हा, नीतू सिंह विन्द व पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने मुख्यमंत्री से महिलाओं की प्रेरणाश्रोत वीरागंना रानी […]
पटना : युवा रालोसपा ने बिहार में फिल्म रानी पद्मावती के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है. युवा रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर नवीन सिंह, रालोसपा के प्रदेश महासचिव कुमारी ज्योति, माया श्रीवास्तव, नूतन सिन्हा, नीतू सिंह विन्द व पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने मुख्यमंत्री से महिलाओं की प्रेरणाश्रोत वीरागंना रानी पद्मावती के नाम पर बनी फिल्म के बिहार में प्रदर्शन पर रोक लगाने का आग्रह किया है. राजस्थान में फिल्म के प्रदर्शन पर पहले से ही रोक लगी हुई है.
नेताओं ने कहा कि रानी पद्मावती भारत ही नहीं विश्व के महिलाओं के लिए आन, बान व शान की प्रतीक हैं. अदम्य साहस व अपने पराक्रम के बल पर जिस सुल्तान को छक्का छुड़ा दी, उसी सुल्तान की प्रेमिका बनाकर फिल्म के माध्यम से पद्मावती के चरित्र के साथ छेड़छाड़ की गयी है.
यह महिलाओं के सम्मान पर ठेस है.महिलाओं के सम्मान के लिए इस फिल्म के प्रदर्शन पर सरकार को रोक लगानी चाहिए. अन्यथा रालोसपा बिहार में फिल्म नहीं चलने देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement