27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक का अपहरण, हत्या की आशंका

आक्रोश. युवक की बरामदगी की मांग को लेकर तीन घंटे एनएच जाम अगवा युवक कुख्यात उदय यादव का करीबी, हाल में जेल से छूटा था पंडारक-मोकामा : सोमवार की दोपहर पंडारक दियारा में हत्या की नीयत से अपराधियों ने तीस वर्षीय युवक विनोद यादव का अपहरण कर लिया. अगवा युवक पंडारक के ही लेमुआबाद गांव […]

आक्रोश. युवक की बरामदगी की मांग को लेकर तीन घंटे एनएच जाम
अगवा युवक कुख्यात उदय यादव का करीबी, हाल में जेल से छूटा था
पंडारक-मोकामा : सोमवार की दोपहर पंडारक दियारा में हत्या की नीयत से अपराधियों ने तीस वर्षीय युवक विनोद यादव का अपहरण कर लिया. अगवा युवक पंडारक के ही लेमुआबाद गांव का निवासी है.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अगवा युवक की बरामदगी की मांग को लेकर लेमुआबाद के पास तकरीबन तीन घंटे तक एनएच 31 को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर पहुंचे बाढ़ एएसपी मनोज तिवारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. अगवा युवक कुख्यात उदय यादव का करीबी बताया जा रहा है. वह हाल ही में जेल से छूटा है.
अगवा युवक की गोली मारकर हत्या की चर्चा है. पुलिस हत्या की सूचना को बेबुनियाद बता रही है. एनटीपीसी थाना व पंडारक थाना संयुक्त रूप से युवक की बरामदगी के लिये दियारा क्षेत्र में छापेमारी में जुटी है. लेकिन अगवा युवक का सुराग नहीं मिल सका है. जानकारी के मुताबिक विनोद नामक युवक दियारा में मवेशी के लिए हरा चारा लाने गया था. इस दौरान मेकरा के हिरदय यादव गिरोह ने उसे गंगा तट से अगवा कर लिया और दियारा की ओर ले गये. घटना के समय दियारा में मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हथियार के साथ अचानक दस–बारह लोग आ धमके. उन्होंने युवक को हथियार के बल पर कब्जे में कर लिया. सूचना पाकर पंडारक पुलिस अविलंब गंगा तट पर पहुंची, लेकिन अपराधी युवक को अगवा कर मौके से फरार हो चुके थे. इधर अपहरण की खबर से उग्र ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसको लेकर तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा.
वर्चस्व की लड़ाई में अपहरण : वारदात के पीछे दो आपराधिक गिरोहों के बीच वर्चस्व की बात सामने आ रही है. उदय यादव को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अपना सिक्का जमाने के लिये हिरदय गिरोह ने उदय के करीबी को उठा लिया. अगवा युवक का भी आपराधिक इतिहास रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें