28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : आतंकवादियों पर अंकुश के लिए एक मंच पर आयेंगे सैनिक

इंडो-बांग्लादेश रक्षा सहयोग के तहत प्रशिक्षण का शुभारंभ दानापुर : दुनिया में आतंकवाद व विद्रोह एक बड़ी समस्या बन गया है. इससे सारा देश प्रभावित है. आतंकवादियों व विद्रोह पर अंकुश लगाने के लिए देश के सैनिकों को एक मंच पर आना होगा तभी इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है. ये बातें सोमवार […]

इंडो-बांग्लादेश रक्षा सहयोग के तहत प्रशिक्षण का शुभारंभ
दानापुर : दुनिया में आतंकवाद व विद्रोह एक बड़ी समस्या बन गया है. इससे सारा देश प्रभावित है. आतंकवादियों व विद्रोह पर अंकुश लगाने के लिए देश के सैनिकों को एक मंच पर आना होगा तभी इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है. ये बातें सोमवार को बिहार रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर मनोज नटराजन (एससी) ने ड्रील मैदान में आयोजित इंडो-बांग्लादेश रक्षा सहयोग के तहत बांग्लादेश राष्ट्रीय सेना को कैप्सूल प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कही. ब्रिगेडियर श्री नटराजन ने भारत व बांग्लादेश का संयुक्त ध्वजारोहण के साथ किया. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के सैन्य अधिकारी व सैनिकों को बिहार के सांस्कृतिक धरोहरों का भ्रमण भी कराया जायेगा.
ब्रिगेडियर ने बांग्लादेश के सैन्य अधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद व विद्रोह पर अंकुश लगाने के लिए दोनों देश के सैनिक निरंतर प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादी व विद्रोही घनी आबादी वाले राज्य को टारगेट बनाते हैं.
उन्होंने कहा कि रक्षा कूटनीति के तहत बांग्लादेश के पांच सैन्य अधिकारी व 25 जवानों को रेजिमेंट में चार सप्ताह का आतंकवादियों व विद्रोही से युद्ध करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बांग्लादेश के सैनिकों को भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद व विद्रोह पर दूसरे रेजिमेंट सेंटर में प्रशिक्षण दिया जा चुका है. रेजिमेंट में पहली बार बांग्लादेश के सैनिकों को आतंकवाद व विद्रोह से युद्ध करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षण में अपने ज्ञान को साझा करेंगे सैनिक
दोनों देश के सैनिक आतंकवाद व विद्रोह गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं पर अनुभव से प्राप्त अपने-अपने ज्ञान को साझा करेंगे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के सैनिकों को प्रशिक्षण रेजिमेंट के ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल देवदत्त स्वाई के नेतृत्व में दिया जायेगा.
इनके साथ ले कर्नल अर्बन मित्रा, मेजर शांतनु, मेजर शैलेंद्र, मेजर गीतिका व मेजर अनुराग पाण्डेय, आठ जेसीओ व 15 सैनिक शामिल होंगे. बांग्लादेश के ले कर्नल एसएम तौहीदुल, मेजर रेजाउल करीम, कैप्टन नोहिण अहमद, कैप्टन रूबैद हसन रेयाद व कैप्टर उमर फारूक शायन समेत 25 जवान शामिल हैं. इस मौके पर रेजिमेंट के मीडिया प्रभारी ले कर्नल राजन अग्रवाल, सूबेदार मेजर आरके दूबे समेत सैन्य अधिकारी, जेसीओ व जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें