पटना : फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद में बिहार के उद्योग मंत्री एवं जदयू नेता जय कुमार सिंह भी कूद गये हैं. उन्होंने कहा कि भारत के स्वर्णिम इतिहास की नायिका पद्मावती के छवि के साथ कोई फिल्मकार महज मनोरंजन के लिए छेड़छाड़ नहीं कर सकता. मंत्रीजयकुमार सिंह ने कहा कि अगर ऐतिहासिक पात्रों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गयी तो इसका विरोध किया जायेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जदयू नेता ने कहा कि ये मामला कोई सिर्फ क्षत्रिय वर्ग से नहीं है, बल्कि भारतीय अस्मिता का सवाल है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक पात्रों के साथ छेड़छाड़ भारतीय समाज कभी भी नहीं बर्दास्त कर सकता. मालूमहो कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावतीएक दिसंबर को रिलीज हो रही है. इससे पहले इस फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है. फिल्म का विरोध करने वालों का आरोप है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गयी है. आरोप है कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया गया है, जिसे खिलजी अपने सपने में देखता है.
हालांकि,संजयलीला भंसाली ने ऐसे किसी भी सीन से इनकार किया है. विरोधियों का आरोप है कि फिल्म में खिलजी का महिमामंडन किया गया है और रानी पद्मावती की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है.