पटना. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर लालू प्रसाद का निर्विरोध चुना जाना तय हैं. रविवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 11 बजे से नामांकन होगा. इसके पहले शनिवार को राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने राष्ट्रीय परिषद के 649 सदस्यों की सूची जारी की. पार्टी संविधान के अनुसार राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों द्वारा 21 नवंबर को राजद प्रमुख लालू प्रसाद के नाम पर औपचारिकता पूरी की जायेगी.
पार्टी के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि रविवार को 11-01 बजे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. रविवार को ही नामांकन पत्रों की जांच होगी.
लालू प्रसाद ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से नीतीश कुमार पर हमला किया. उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री ने बिहार में घोटालों की भारी सेल लगायी हुई है. एक घोटाला करने पर तीन घोटाले करने की छूट है. क्या आज तक नीतीश कुमार ने किसी छोटे कर्मचारी को छोड़कर किसी बड़ी मछली पर कोई कार्रवाई की है? वहीं, विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि ऐसा लग रहा है कि नीतीश जी ने बिहार में घोटालों की सेल लगा रखी है. महागठबंधन में उनका दम घुट रहा था, क्योंकि सहयोगी ईमानदारी से काम कर रहे थे.