पटना : दिल्ली से आनेवाली विक्रमशिला एक्स में पेंट्रीकार का खाना खाने के बाद रविवार को एक यात्री की हालत बिगड़ गयी. उसे उलटी हुई और पेट में दर्द शुरू हो गया. एसी कोच में यात्र कर रहे उक्त यात्री ने इसकी शिकायत टीटीइ से की. इसकी जानकारी तत्काल पटना जंकशन के अधिकारियों को दी गयी. सुबह 11.45 बजे ट्रेन के पटना जंकशन पर पहुंचते ही रेल अधिकारी चिकित्सक के साथ एसी कोच पहुंचे. यात्री बीके झा को तत्काल दवा व इंजेक्शन दिया गया.
कुछ देर में उसकी हालत में सुधार आया. यात्री आगे की यात्र के लिए तैयार था. ट्रेन छूटने के साथ ही वह भागलपुर के लिए रवाना हो गया. रेल प्रशासन ने भोजन की जांच का निर्देश दिया है. उधर, भोजन के बासी होने की बात कही जा रही है. भोजन करने के बाद यात्री फूड प्वायजनिंग की चपेट में आ गया.