पटना : पीरबहोर थाने के समीप अपनी ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों राजेंद्र सिंह व अरुण सिंह के साथ पटना पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सुरेंद्र यादव ने धक्का-मुक्की और बदतमीजी की. सूत्रों के अनुसार सिपाही सुरेंद्र यादव एक बाइक पर तीन लोगों के साथ जा रहा था. पीरबहोर के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के दोनों सिपाहियों ने सिपाही को रोका.
वह उस समय सिविल ड्रेस में था. रोकने पर सिपाही गुस्से में आ गया और उन दोनों से भिड़ गया. उसने कहा कि उसे वह नहीं पहचानता है वह पटना पुलिस का जवान है. इस पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने कहा कि ठीक है आप पुलिस के जवान है. लेकिन जब हमलोग ही गलती करेंगे तो आम जनता क्या करेगी? इतना सुनते ही सुरेंद्र यादव और भी आगबबूला हो गया और दोनों ट्रैफिक के जवानों से हाथापायी करने लगा. लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गयी.
इतने में उस इलाके में तैनात सेक्टर प्रभारी सलीमुद्दीन खां भी पहुंच गये. उनसे भी सुरेंद्र यादव ने बदतमीजी की. इस पर लोगों ने सुरेंद्र यादव को घेर लिया और नसीहत दी कि अगर आप भी ऐसा ही करेंगे तो हमलोग क्या करेंगे. माहौल बिगड़ता देख सिपाही सुरेंद्र यादव अपनी बाइक लेकर वहां से निकल गया. पटना पुलिस का जवान होने के कारण फिलहाल ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने इसकी शिकायत पीरबहोर थाने में दर्ज नहीं करायी है.