Advertisement
ताबूत व अलम संग निकला जुलूस
सिपहर को घुमाया, पहलाम आज पटना सिटी/पटना : चेहलुम के 19 वें सफर पर गुरुवार को शिया समुदाय की ओर से अलम और ताबूत के साथ मातमी जुलूस निकाला गया. हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर यह जुलूस हमाम से दुली घाट के बीच निकाला गया. इससे पहले याहिया मंजिल में […]
सिपहर को घुमाया, पहलाम आज
पटना सिटी/पटना : चेहलुम के 19 वें सफर पर गुरुवार को शिया समुदाय की ओर से अलम और ताबूत के साथ मातमी जुलूस निकाला गया. हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर यह जुलूस हमाम से दुली घाट के बीच निकाला गया. इससे पहले याहिया मंजिल में मजलिस हुई.
चेहल्लुम के 20 वें सफर पर शुक्रवार को बौली इमामबाड़ा से दुलदुल का जुलूस निकलेगा, जो नौजर कटरा इमामबाड़ा तक जायेगा. फिर शाम को बौली इमामबाड़ा से ही अलम व ताबूत के साथ जंजीरी मातम का जुलूस निकाला जायेगा, जो शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ कर्बला आयेगा.
चेहलुम पर स्थापित सिपहर को गली-मुहल्लों में गुरुवार को लोगों ने घुमाया. इस कारण अशोक राजपथ पर मेला का दृश्य बना था. इधर, प्रशासन ने भी शुक्रवार को चेहलुम पर स्थापित सिपहर व ताजियों के पहलाम के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि पश्चिम दरवाजा,पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय व शाह बकार की तकिया कर्बला चैलीटाड़ में अस्थायी थाना कार्य करने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement