Advertisement
बिहार : निजी क्षेत्र में आरक्षण का विधेयक पास कराये सरकार : चौधरी
पटना : जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने राज्य और केंद्र सरकार से निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण देने की मांग की है. बुधवार को प्रेस काॅफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 27 नवंबर से आरंभ हो रहे बिहार विधानमंडल सत्र में निजी क्षेत्रों के साथ-साथ […]
पटना : जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने राज्य और केंद्र सरकार से निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण देने की मांग की है. बुधवार को प्रेस काॅफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 27 नवंबर से आरंभ हो रहे बिहार विधानमंडल सत्र में निजी क्षेत्रों के साथ-साथ थर्ड व फोर्थ ग्रेड में आरक्षण लागू करने का विधेयक पास करवा कर केंद्र सरकार को भेजे. इसके बाद केंद्र सरकार उस विधेयक को संसद से पास करवा कर देश भर में लागू करे. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर भी सवाल उठाये.
वंचित वर्ग मोर्चा के संयोजक उदय नारायण चौधरी ने कहा कि मोर्चा की ओर से वंचित वर्गों के आर्थिक, सामाजिक व रोजगार की वर्तमान स्थिति पर 10 नवंबर को सेमिनार का आयोजन किया गया है. इस सेमिनार में पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा मुख्य वक्ता होंगे. एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में आयोजित सेमिनार में विधायक श्याम रजक, जितेंद्र राम, मशीउद्दीन, हरिलाल यादव समेत अन्य मौजूद रहेंगे.
प्रेस कांफ्रेंस में उदय नारायण चौधरी ने कहा कि छात्रवृत्ति बंद कर दी गयी है और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये छात्रों को पढ़ने के लिए ऋण दिया जा रहा है. यह ऋण उन्हें वापस भी करना होगा, जबकि छात्रवृत्ति पढ़ने के लिए दी जाती है और उसे लौटाना नहीं पड़ता है. सरकार को लोन सिस्टम को बंद करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement